Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh Crime News: चाकू की नोक पर 3 दिनों तक महिला से दुष्कर्म, कमरे में बंधक बनाकर रखा, मारा-पीटा जान से मारने की धमकी दी... रोंगटे खड़े कर देगी ये पूरी वारदात

Raigarh Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहाँ दरिंदगी जो सभी हदें पार कर दी गयी. एक युवक ने महिला को बंधक बनाकर (Raigarh Rape News) रखा. और फिर चाकू की नोक पर तीन दिनों तक दुष्कर्म किया. उसे डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी देकर उससे दरिंदगी की.

Raigarh Crime News: चाकू की नोक पर 3 दिनों तक महिला से दुष्कर्म, कमरे में बंधक बनाकर रखा, मारा-पीटा जान से मारने की धमकी दी... रोंगटे खड़े कर देगी ये पूरी वारदात
X
By Neha Yadav

Raigarh Crime News: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहाँ दरिंदगी जो सभी हदें पार कर दी गयी. एक युवक ने महिला को बंधक बनाकर (Raigarh Rape News) रखा. और फिर चाकू की नोक पर तीन दिनों तक दुष्कर्म किया. उसे डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी देकर उससे दरिंदगी की.

मामला जिले के महिला थाने की है. आरोपी की पहचान भगवानपुर के रहने वाला दीपक दास मानिकपुरी (29) के रूप में हुई है. जबकि पडिता 26 साल की है. वह शादीशुदा है. दीपक दास मानिकपुरी ने घर जाते समय महिला को पकड़ लिया और उससे मारपीट कर उसे बंधक बना लिया. फिर डरा धमकाकर दरिंदगी की.

जानकारी के मुताबिक़, इस मामले में महिला ने 1 दिसंबर को महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई. उसने शिकायत में बताया, आरोपी दीपक दास मानिकपुरी उसके सहेली के घर आता-जाता था. उसकी सहेली पीड़िता के फोन से ही उससे बात किया करती थी. सहेली ने दीपक दास मानिकपुरी से बातचीत बंद कर दिया. जिसके बाद आरोपी कॉल कर पीड़िता से बात करने लगा. पीड़िता ने जब बात करने से मना किया तो वह परेशान करने लगा.

28 नवंबर को शाम करीब 5 बजे वह काम से घर लौट रही थी. तभी आरोपी आया और चाकू दिखाकर मारपीट की. इसके बाद द्वारा धमकाकर अपने साथ ले गया. मुंह में कपड़े बांधकर स्कूल के बाथरूम के पीछे झाड़ी में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद अपने किराए के मकान में ले जाया गया. वहां उसने उसके दुष्कर्म किया. धमकी दी कि इस बारे में किसी को बताया तो जान से मार देगा. और इस तरह उसे डराकर दरिंदगी करते रहा. तीन दिनों तक वह उसके कैद में रही.

इसके बाद पीड़िता ने कहा, वह अपने परिवार को छोड़कर आरोपी के साथ रहना चाहती है आरोपी मान गया. जब आरोपी बाहर खाना लेने गया तभी वह किसी तरह वहाँ से भाग निकली और घर पहुंच गयी. फिर अपने साथ हुई आपबीती के बारे में पति को बताया. फिर दोनों ने महिला थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.




Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story