CG Crime News: बकरा पार्टी के बाद मौत! शख्स ने पी शराब- जमकर खाया मटन भात, फिर गई जान... पत्नी ने हत्या का लगाया आरोप
Raigarh Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बकरा पार्टी के बाद के व्यक्ति की मौत हो गई. जैसे ही व्यक्ति ने बकरा खाया और शराब पी उसकी जान चली गयी. लेकिन परिवार वालों ने हत्या का आरोप (Raigarh Crime News) लगाया है.

Raigarh Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बकरा पार्टी के बाद के व्यक्ति की मौत हो गई. जैसे ही व्यक्ति ने बकरा खाया और शराब पी उसकी जान चली गयी. लेकिन परिवार वालों ने हत्या का आरोप (Raigarh Crime News) लगाया है.
बकरा खाने के बाद मौत
मामला रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम घियारमुड़ा का है. घटना 21 सितंबर को हुई है. मृतक की पहचान सनतराम मांझी के रूप में हुई है. सनतराम मांझी 21 सितंबर को कई ग्रामीण के साथ गांव में मेहत्तर राउत के घर बकरा पार्टी में गया था. उसने वहां बकरा खाया और शराब पी. लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गयी.
पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप
हालाँकि इस मामले में मृतक की पत्नी रामवती में इस हत्या बताया है. रामवती का आरोप है जैसे ही उसकी पति की मौत हुई परिवार वालों को इसकी सूचना दी गयी. वहां पहुंचे तो उसके पति के मुँह से खून निकल रहा था. इसके बाद शव का न पोस्टमॉर्टम कराया गया और न ही पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. और तुरंत शव का दाह संस्कार कर दिया गया. जबकि उनके परिवार में मौत होने पर दफनाया जाता है.
मृतक की पत्नी ने ससुर उदल साय पर पति की हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही गांव के मेहत्तर राउत, राजकुमार यादव, मिलन सारथी, दरसराम मांझी व नरेन्द्र यादव पर हत्या का आरोप लगाया है.
SP ऑफिस से दिया आवेदन
इस मामले में महिला ने कार्रवाई के लिए SP ऑफिस पहुंचकर आवेदन सौंपा है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. महिला ने शिकायत में बताया कि लैलूंगा थाना पुलिस में शिकायत की गयी थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. मामले को लेकर DSP सुशांतो बनर्जी का कहना है पुलिस इसकी जांच करेगी. जांच के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
