Raigarh Accident News: भीषण हादसे में एक की मौत: बाइक सवार को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, दो की हालत गंभीर
Tractor Ne Bike Ko Mari Takkar: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। वहीं उसका बेटा और दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

Raigarh Accident News
Tractor Ne Bike Ko Mari Takkar: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, जहां ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई है। वहीं उसका बेटा और दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
बेटा और दोस्त गंभीर रुप से घायल
यह घटना पुसौर थाना क्षेत्र में हुई है। यहां तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल, एक ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई, वही उसका बेटा और दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गए, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इधर घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
बाइक को ट्रैक्टर ने पीछे से मारी टक्कर
बताया जा रहा है कि दर्रामुड़ा गांव में रहना वाला मोहन केंवट रविवार सुबह अपने बेटे और दोस्त के साथ वैद्य के पास जा रहा था, तभी तिलगी मोड़ के पास उनकी बाइक को ट्रैक्टर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार गड्ढे में जा गिरे। उसने पीछे-पीछे ट्रैक्टर भी गड्ढे में आ गिरा। इस हादसे में मोहन केंवट की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसका बेटा और दोस्त गंभीर रुप से घायल हो गया।
मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी पुलिस
हादसे के तुरंत बाद पास में मौजूद लोग वहां पहुंच आए, जिसे देखकर ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। वहीं लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले मृतक के शव को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरु कर दी है।
