Raigarh Accident News: CG में भीषण सड़क हादसा: 3 बच्चों के साथ बाजार से लौट रहा था व्यवसायी, पिकअप ने मारी टक्कर, 1 की मौत, 3 मासूम गंभीर
Eeco Ko Pickup Ne Mari Takkar: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां इको वाहन में सवार व्यवसायी सहित उसके तीन बच्चों को पिकअप ने टक्कर मार दी (Eeco Ko Pickup Ne Mari Takkar)। इस हादसे में व्यवसायी की मौत हो गई। वही उसके तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Raigarh Accident News
Eeco Ko Pickup Ne Mari Takkar: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां इको वाहन में सवार व्यवसायी सहित उसके तीन बच्चों को पिकअप ने टक्कर मार दी (Eeco Ko Pickup Ne Mari Takkar)। इस हादसे में व्यवसायी की मौत हो गई। वही उसके तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पिता की मौत, तीन मासूम बच्चों की हालत गंभीर
यह हादसा धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां साप्ताहिक बाजार से लौट रहे व्यवसायी सहित उसके तीन बच्चों को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में व्यवसायी की मौत हो गई। वहीं उसके तीन मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पिकअप चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
व्यवसायी सहित तीन बच्चों को पिकअप ने मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान पौलाराम भगत के रूप में की गई है, जो कि कमोसिनडांड गांव का रहने वाला था। रविवार को वह अपने तीन बच्चों अर्पण, अरूणा और अंशु के साथ इक्को वाहन में धरमजयगढ़ साप्ताहिक बाजार गया था। रविवार शाम को जब वे साप्ताहिक बाजार से लौट रहे थे, तो मिरीगुड़ा यात्री प्रतिक्षालय के पास पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
फरार पिकअप चालक की तलाश में जुटी पुलिस
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इक्को का सामने का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। वहीं चारों घायलों को इलाज के लिए धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने पौलाराम को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके तीन घायल बच्चों का इलाज अस्पताल में जारी है। पौलाराम की पत्नी की शिकायत के बाद पुलिस ने फरार पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
बाइक सवार तीन युवकों को कार ने मारी टक्कर
बता दें कि इससे पहले जशपुर जिले के पत्थलगांव–कछार मार्ग स्थित नेशनल हाईवे क्रमांक–43 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बाइक में तीन युवक सवार होकर रविवार को किलकिला टमाटर छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम बंधनपुर के पास सामने से आ रही बोलेरो वाहन से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर के बाद बाइक सवार दो युवकों ने मौके में ही दम तोड़ दिया। वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया।
काडरो फिटिंगपारा का रहने वाले थे दोनों मृतक
मृतकों की पहचान जयपाल नाग (28) पिता चैन साय और सुमित नाग (26) पिता तेजराम के रूप में हुई है। दोनों पत्थलगांव के काडरो फिटिंगपारा के रहने वाले थे। वही हादसे में गंभीर रूप से घायल का नाम हीरा कुमार नाग (27) पिता जयलाल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
