CG Accident News: सड़क किनारे खड़े पिकअप से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत, बिना इंडीकेटर के खड़ी थी वाहन
Raigarh Accident News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सड़क हादसे की खबर सामने आ (Raigarh Accident News) रही है. जिसमे दो युवकों की मौत हो गयी है. रविवार की देर रात बाइक सड़क किनारे खड़ी बोलेरो पिकअप से टकरा गयी. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की जान चली गयी.

CG Accident News
Raigarh Accident News: रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में सड़क हादसे की खबर सामने आ (Raigarh Accident News) रही है. जिसमे दो युवकों की मौत हो गयी है. रविवार की देर रात बाइक सड़क किनारे खड़ी बोलेरो पिकअप से टकरा गयी. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की जान चली गयी.
सड़क हादसे में दो की मौत
जानकारी के मुताबिक, घटना रायगढ़ जिले के जुटमिल बोल थाना क्षेत्र की है. सड़क हादसे में मृतक युवक की पहचान पटेलपाली निवासी पंकज महंत (21) और उसका साथी समीर दास बैरागी (19) के रूप में हुई है. दोनों युवक रविवार की रात करीब 9.30 बजे रायगढ़ कलश यात्रा देखने जा रहे थे.
सड़क किनारे कड़ी बाइक से टकराई
इसी बीच यह हादसा हो गया. दरअसल हल्की बारिश और अंधेरे के बीच पटेलपाली मंडी के पास उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े बोलेरो पिकअप से टकरा गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में दोनों बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. साथ ही 112 की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. पुलिस ने दोनों युवको के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक CG 13 AT 3280 राष्ट्रीय राजमार्ग मे बिना इंडीकेटर के खड़ा था. अँधेरे और बारिश के चलते वाहन दिखाई नहीं दिया. और यह हादसा हो गया. फ़िलहाल पुलिस वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
