Begin typing your search above and press return to search.

Raigarh Accident News: भीषण सड़क हादसा, जीएसटी कर्मचारी की मौत

Raigarh Accident News: होली मिलन समारोह में जा रहे स्टेट जीएसटी के कर्मचारियों की तेज रफ्तार कार ट्रैक्टर से जा भिड़ी। हादसे में एक क्लर्क की मौत हो गई वही तीन अन्य क्लर्क गंभीर रूप से घायल हो गए।

Raigarh Accident News: भीषण सड़क हादसा, जीएसटी कर्मचारी की मौत
X
By Sandeep Kumar

रायगढ़। रायगढ़-खरसिया मुख्य एनएच मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार और ट्रेक्टर के बीच आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमे एक जीएसटी कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है। हादसा एनएच 49 पर मुरा चौक के पास हुआ है। मृतक शिव यादव स्टेट जीएसटी के रायगढ़ ऑफिस में पदस्थ थे, जीएसटी टीम होली मिलन समारोह के लिए खरसिया जा रहे थे। घायलों में रजत मिश्रा, अर्जुन गुप्ता और राजकुमार पैंकरा शामिल बताया जा रहा हैं। इनका इलाज रायगढ़ के प्राईवेट अस्पताल में चल रहा है। हादसे में शामिल वाहन का नंबर CG13AP4803 बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक स्टेट जीएसटी डिपार्मेंट रायगढ़ ऑफिस में पदस्थ जीएसटी कर्मियों की टीम रायगढ़ से खरसिया जा रहे थे। रायगढ़ के नेशनल हाईवे 49 में कार जब पहुंची तो मुरा चौक के पास ट्रैक्टर से जा भिड़ी। कार बेहद तेज रफ्तार में थी। कार में सवार कर्मचारियों को गंभीर चोट आई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

घटना के बाद आसपास काफी लोगों की भीड़ लग गई थी। सूचना मिलने पर भूपदेवपुर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना कारित करने वाला ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को अपेक्स अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत स्टेट जीएसटी के क्लर्क शिव यादव को मृत घोषित कर दिया।

वहीं अन्य क्लर्क राजकुमार पैंकरा, अर्जुन गुप्ता और रजत मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। इनका इलाज रायगढ़ के प्राइवेट अस्पताल में जारी है।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story