PWD Sub Enginner Exam: यूट्यूब ने किया ट्रेंड, हाईटेक नकल के लिए अमेजन से मंगाई इलेक्ट्रानिक डिवाइस, इंजीनियर बहन को 12वीं पास बहन करा रही थी नकल
PWD Sub Enginner Exam: पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में हाईटेक नकल का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पुलिस पूछताछ में और भी बहुत कुछ सामने आया है। इलेक्ट्रानिक डिवाइस मंगाने से पहले दोनों बहनों ने यूट्यूब से सिस्टम को समझा,उसके बाद आनलाइन अमेजन से डिवाइस मंगाई। बीटेक पासआउट बड़ी बहन को 12वीं पास छोटी बहन नकल करा रही थी। दोनों बहनों को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में लिया गया है। एसएसपी रजनेश सिंह ने जांच के लिए दो टीम का गठन किया है।

PWD Sub Enginner Exam: बिलासपुर। लोक निर्माण विभाग के सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते और करवाते पकड़ी गई दोनो युवतियां सगी बहनें हैं। दोनों जशपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली है और उनके पिता मजदूरी करते हैं। गांव में थोड़ी बहुत खेती बाड़ी भी है। जबकि भाई अंडमान निकोबार में प्राइवेट जॉब करता है। दोनों बहनों ने यूट्यूब से ऑनलाइन नकल करना सीखा था। और अमेजन से 30 हजार रुपए में वॉकी-टॉकी, स्पाई कैमरा, वायरलेस डिवाइस ऑनलाइन खरीद कर मंगवाया था। खास बात यह है कि परीक्षा केंद्र के बाहर रहकर अपनी बड़ी बहन को नकल करवाने वाली छात्रा केवल 12वीं पास है। वह अपनी इंजीनियरिंग पास बड़ी बहन को इंजीनियरिंग प्रश्न पत्र के सवालों के जवाब बता रही थी। पुलिस ने उन्हें 16 तारीख तक के लिए रिमांड में लिया है। उनसे पूछताछ और जांच के लिए एसएसपी रजनेश सिंह ने दो टीमें बनाई है।
13 जुलाई को बिलासपुर के परीक्षा केंद्र रामदुलारे शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरकंडा परीक्षा केंद्र क्रमांक 1309 में उप अभियंता भर्ती के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था। छत्तीसगढ़ लोक निर्माण विभाग में सब इंजीनियर सिविल/विद्युत/यांत्रिकी के 113 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा में अन्नू सूर्या नाम की लड़की परीक्षा दे रही थी। वह अंडर गारमेंट में हिडन कैमरा बालों से छुपा कर माइक्रो स्पीकर लगाई थी। अंडर गारमेंट के ऊपर टी शर्ट फिर उसके ऊपर डार्क कलर की टी शर्ट पहनी थी। कैमरा माइक्रो साइज का था। माइक्रो कैमरा से बाहर प्रश्न पत्र परीक्षार्थी स्कैन कर दिखा रही थी। अन्नू सूर्या की छोटी बहन अनुराधा वाकी टॉकी,टेबलेट मोबाइल के माध्यम से परीक्षार्थी अन्नू सूर्या के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से कनेक्ट कर प्रश्नों का उत्तर बता रही थी। जिसे एनएसयूआई नेता विकास सिंह और मयंक सिंह गौतम ने पकड़कर केंद्राध्यक्ष को सूचना दी।
सूचना पर केंद्राध्यक्ष और परीक्षा प्रभारी ज्वाइंट कलेक्टर अरुण खलको ने महिला व्याख्याता की मदद से तलाशी करवा कर दोनों बहनों से इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज जप्त किए। इसका नकल प्रकरण भी तैयार किया गया है।
केन्द्राध्यक्ष पी. मंडल के रिपोर्ट पर परीक्षार्थी कु. अन्नु सूर्या उसकी बहन कु. अनुराधा एवं अन्य लोगों के विरूध्द धारा 318(2), 112(2), 61(2) बीएनएस 72 आईटी एक्ट एवं धारा 03, 09 छ.ग. सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनो का निवारण) अधिनियम 2008 के अंतर्गत अपराध पंजीबध्द कर दिनांक 14/07/25 को आरोपिया ( 1)कु. अन्नू सूर्या, (2)कु अनुराधा पिता कलेश्वर राम निवासी ग्राम कुपरकापा गोरिया थाना नारायणपुर जिला जशपुर को विधिवत गिरफ्तार कर जेएमएफसी कृष्ण मुरारी शर्मा की कोर्ट में पेश कर 16 जुलाई की दोपहर 3:00 बजे तक के लिए रिमांड में लिया है।
पूछताछ के लिए गठित की गई दो टीमें
मामले में पूछताछ जांच के लिए एसएसपी रजनेश सिंह ने दो टीमों का गठन किया है। पहली टीम में साइबर सेल के एडिशनल एसपी अनुज कुमार और कांस्टेबल विजय है। वही दूसरी टीम में सरकंडा थाने के सब इंस्पेक्टर कृष्णा साहू, अवधेश सिंह और महिला आरक्षक संगीता नेताम हैं।
जशपुर की रहने वाली हैं बहनें
प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार दोनों बहने मूल रूप से जशपुर के कुनकुरी ब्लॉक की रहने वाली है। उनका गांव कुपरकापा गोरिया थाना नारायणपुर अंतर्गत आता है। दोनों के पिता कलेश्वर राम मजदूरी करते हैं। गांव में उनकी थोड़ी बहुत खेती है। खेती के दिनों के अलावा बाकी समय ईंट जुड़ाई का काम कर किसी तरह घर का खर्च चलाते हैं। दोनों बहनों का एक भाई भी है जो अंडमान निकोबार में प्राइवेट कंपनी में जॉब करता है। दोनों बहने उसी के साथ रहती थी। कुछ दिन पहले ही पिता के घर कुनकुरी आई थी।
छोटी बहन हैं 12वीं पास
मजदूर पिता की दोनों बेटियां काफी होनहार है। पर उन्होंने अपना हुनर चीटिंग जैसे काम में दिखाया। मजदूर पिता की बड़ी बेटी अन्नू सूर्या बीटेक इंजीनियर है जबकि छोटी बेटी अनुराधा सूर्या अभी केवल 12वीं तक पढ़ी है। 12वीं तक पढ़ी होने के बावजूद अनुराधा खर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है। वह परीक्षा हाल के बाहर रहकर वॉकी टॉकी के माध्यम से परीक्षा में आए प्रश्नों को सॉल्व कर अपने इंजीनियरिंग पास बड़ी बहन को सवालों के जवाब बता रही थी।
यू ट्यूब से सिखा तरीका
दोनों बहनों ने अमेजन से तीस हजार रुपए में ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवाया था। फिर यूट्यूब से इनके संचालन की जानकारी हासिल की। पुलिस अब कुरियर कंपनी से नकल करवाने वाले डिवाइस को ऑनलाइन ऑर्डर करवाने के बारे में जानकारी ले दोनों बहनों के बयानों की तस्दीक करेगी।
परीक्षा केंद्र में महिला आरक्षक नहीं होने से बढ़ी हिम्मत
प्रारंभिक पूछताछ में जानकारी मिली कि परीक्षार्थी अन्नू सूर्या नकल करने के लिए डिवाइस को लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर जरूर गई पर उसकी नकल करने की हिम्मत नहीं हो रही थी जिसके चलते वह अपनी बहन के पास डिवाइस को छोड़ने के लिए वापस आने वाली थी। तभी उसने देखा कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय चेकिंग के लिए किसी महिला आरक्षक की ड्यूटी नहीं लगी है इसलिए उसकी हिम्मत थोड़ी बढ़ी और हिम्मत जुटाकर वह डिवाइस लेकर परीक्षा देने बैठ गई। खास बात यह है कि सवा दो घंटे की परीक्षा के दौरान वह पकड़ी नहीं गई। जब वह परीक्षा दिला कर बाहर निकली और अपनी छोटी बहन के पास आई तो एनएसयूआई नेताओं को अंदर डिवाइस लेकर बैठी परीक्षार्थी के बारे में जानकारी मिली।
अन्यथा परीक्षा खत्म होने के सिर्फ 20 मिनट पहले एनएसयूआई नेताओं ने बाहर छोटी बहन अनुराधा सूर्या को वॉकी-टॉकी और अन्य डिवाइसेज के साथ पकड़ा था। पर पूछने पर भी उसने अंदर परीक्षा दे रही अपनी बहन की जानकारी नहीं दी थी। जिसके चलते अंदर कौन डिवाइस लेकर बैठा है यह परीक्षा तक पता नहीं चल पाया। परीक्षा समाप्त होने के बाद जब परीक्षा हाल से बड़ी बहन अन्नू सूर्या बाहर आकर अपनी छोटी बहन अनुराधा सूर्या के पास आई तब उसकी शिनाख्त हो सकी। खास बात यह रही कि परीक्षा केंद्र में महिला आरक्षक नहीं होने के अलावा महिला परीक्षकों ने भी चेकिंग करने की जहमत नहीं उठाई और केंद्राध्यक्ष ने भी इसमें कोई रुचि नहीं ली। जिसके चलते अन्नू सूर्या नकल के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज के साथ परीक्षा दिलाने बैठ गई और आराम से नकल करती रही। तथा परीक्षा संपन्न होने तक नहीं पकड़ी गई। इसे केंद्राध्यक्ष और परीक्षकों की घोर लापरवाही मानी जा सकती है।
