Begin typing your search above and press return to search.

Balod News: जिला मुख्यालय बालोद सहित जिले के नगरीय निकायों में जन समस्या निवारण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न

Balod News: राज्य शासन के निर्देशानुसार निगम प्रशासन द्वारा आम जनता के बीच पहुँचकर उनके वास्तविक समस्याओं से रूबरू होने

Balod News: जिला मुख्यालय बालोद सहित जिले के नगरीय निकायों में जन समस्या निवारण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न
X
By Yogeshwari verma

बालोद राज्य शासन के निर्देशानुसार निगम प्रशासन द्वारा आम जनता के बीच पहुँचकर उनके वास्तविक समस्याओं से रूबरू होने तथा उनके माँगों एवं समस्याओं के त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने हेतु आज जिला मुख्यालय बालोद सहित जिले के विभिन्न नगरीय निकायों में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार राज्य के सभी नगरीय निकायों में आज 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जनसमस्या निवारण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिले के नगरीय निकायों में भी जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिले के नगरीय निकायों के निर्धारित स्थलों में आज आयोजित जनसमस्या निवारण शिविरों में बड़ी संख्या में आवेदक अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु पहुँचे थे। शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने प्राप्त आवेदन पत्रों के परीक्षण के उपरांत संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर आम लोगों के अनेक मांगों एवं समस्याओं का निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसी क्रम में आज नगर पालिका बालोद के वार्ड क्रमांक 01 शहीद भगत सिंह एवं वार्ड क्रमांक 20 इंदिरा वार्ड निवासियों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु पाररास स्थित पुराना ग्राम पंचायत भवन में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान राशन कार्ड बनाने हेतु कुल 26, लोक निर्माण विभाग से संबंधित कुल 26, प्रधानमंत्री आवास योजना आवास निर्माण हेतु कुल 07, पेयजल से संबंधित 09, राजस्व विभाग से संबंधित कुल 05, विद्युत विभाग से संबंधित कुल 12 आवेदनों के अलावा शिविर में जन्म-मृत्यु, शहरी आजीविका मिशन, समाज कल्याण, महिला बाल विकास, भवन अनुज्ञा, सामाजिक पेंशन आदि से संबंधित कुल 87 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। शिविर में उपस्थित नगर पालिका अध्यक्ष श्री विकास चोपड़ा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर शिविर में प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी तरह नगर पालिका दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक 01 एवं 02 के लिए वार्ड क्रमांक 01 दुर्गा मंच के पास आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में कुल 35 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से लोक निर्माण विभाग से संबंधित कुल 24, स्वच्छता विभाग से कुल 06, राजस्व विभाग से कुल 05 आवेदन प्राप्त हुए थे। प्राप्त 35 आवेदन पत्रों में से 32 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इसी तरह नगर पंचायत डौण्डी के वार्ड क्रमांक 04 एवं 05 के लिए सामुदायिक भवन वार्ड 05 के पास आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से कुल 06 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। इसी तरह नगर पंचायत अर्जुंदा में वार्ड क्रमांक 01 एवं 02 के लिए निषाद सामुदायिक भवन वार्ड क्रमांक 01 में आयोजित शिविर में कुल 19 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से कुल 03 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। इसी तरह नगर पंचायत डौण्डीलोहारा के वार्ड क्रमांक 01, 02 एवं 03 के लिए वार्ड नंबर 01 दुर्गा चैक में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 23 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से कुल 12 आवेदनों का मौके पर निराकरण किया गया। इसी तरह नगर पंचायत चिखलाकसा में आयोजित शिविर में कुल 45 आवेदन प्राप्त हुए थे।

नगर निकायों में आयोजित शिविर में आज सुबह से ही लोग अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु पहुँचने लगे थे। रिमझिम बारिश के उपरांत भी बड़ी संख्या में लोग शिविर स्थल में पहुँचे थे। शिविर में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने शिविर में पहुँचे सभी आवेदकों से आवेदन पत्र लेकर उनके मांगों एवं समस्याओं के बारे में जानकारी ली। राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गई इस जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के प्रति ग्रामीणों क्षेत्रों की भाँति शहरी जनता में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा था।

कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के निर्देशानुसार जिले के नगरीय निकायों में आयोजित जन समस्या निवारण पखवाड़ा के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित की गई है। राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा 27 जुलाई से 10 अगस्त तक नगरीय निकायों के अलग-अलग वार्डों में आयोजित होने वाली जन समस्या निवारण शिविर की सतत माॅनिटरिंग की जा रही है। शिविर में प्राप्त आवेदनों के समुचित निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है। जिससे आम लोगों के मांगों एवं समस्याओं का शीघ्र निराकरण की जा सके।



Next Story