Begin typing your search above and press return to search.

Balod News: शहरी जनता के समस्याओं के निराकरण हेतु नगरीय निकायों में जन समस्या निवारण शिविर निरंतर जारी

Balod News: राज्य शासन के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्रों में निवास करने वाले आम नागरिकों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जिले के नगरीय निकायों में जन समस्या निवारण शिविर के आयोजन का क्रम निरंतर जारी है।

Balod News: शहरी जनता के समस्याओं के निराकरण हेतु नगरीय निकायों में जन समस्या निवारण शिविर निरंतर जारी
X
By Yogeshwari verma

Balod News: राज्य शासन के निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्रों में निवास करने वाले आम नागरिकों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जिले के नगरीय निकायों में जन समस्या निवारण शिविर के आयोजन का क्रम निरंतर जारी है। आज नगरीय निकायों में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में बड़ी संख्या में नगरीय क्षेत्र के लोगों ने शिविर में उपस्थित होकर अपने मांगों एवं समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। इस दौरान मौके पर उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य जन प्रतिनिधियों के अलावा अधिकारी कर्मचारियों ने शिविर में प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर प्राप्त आवेदनों के निराकरण हेतु समुचित कार्रवाई सुनिश्चित की। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा अनेक आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया।

उल्लेखनीय है कि इसी क्रम में आज नगर पालिका बालोद के वार्ड क्रमांक 03 के महामाया रंगमंच में वार्ड क्रमांक 02 संजय नगर एवं वार्ड क्रमांक 03 के निवासियों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान राशन कार्ड बनाने हेतु कुल 13, लोक निर्माण विभाग से संबंधित कुल 41, प्रधानमंत्री आवास योजना आवास निर्माण हेतु कुल 02, पेयजल से संबंधित 10, राजस्व विभाग से संबंधित कुल 07, विद्युत विभाग से संबंधित कुल 10, महिला बाल विकास विभाग के 09 आवेदनों के अलावा शिविर में जन्म-मृत्यु, शहरी आजीविका मिशन, समाज कल्याण, महिला बाल विकास, भवन अनुज्ञा, सामाजिक पेंशन आदि से संबंधित कुल 109 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इसी तरह नगर पालिका दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक 03, 04 एवं 05 के लिए वार्ड क्रमांक 03 पुराना स्टेट बैंक के पीछे मंच में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के कुल 08, राजस्व विभाग के 21, पेंशन विभाग, स्वच्छता विभाग, स्थापना विभाग आदि से संबंधित कुल 39 आवेदन प्राप्त हुए। इसी तरह नगर पंचायत डौण्डी के वार्ड क्रमांक 01, 02 एवं 03 हेतु वार्ड 05 सांस्कृतिक भवन में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में कुल 41 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसी तरह नगर पंचायत गुण्डरदेही आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में कुल 55 आवेदन प्राप्त हुए। इसके अलावा नगर पंचायत अर्जुंदा में भी जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।



Next Story