Begin typing your search above and press return to search.

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : बिजली संकट खत्म, PM सूर्य घर योजना में रायगढ़ का गेमचेंजर प्लान : 5000 आबादी वाले 10 गाँव बनेंगे सोलर किंग

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को धरातल पर उतारने की दिशा में रायगढ़ जिले ने एक बड़ी पहल की है। जिला प्रशासन ने घोषणा की है कि रायगढ़ जिले के किसी एक ग्राम को पूर्णतः सौर ऊर्जा आधारित सोलर मॉडल विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : बिजली संकट खत्म, PM सूर्य घर योजना में रायगढ़ का गेमचेंजर प्लान : 5000 आबादी वाले 10 गाँव बनेंगे सोलर किंग
X

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : बिजली संकट खत्म, PM सूर्य घर योजना में रायगढ़ का गेमचेंजर प्लान : 5000 आबादी वाले 10 गाँव बनेंगे सोलर किंग

By UMA

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : रायगढ़: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को धरातल पर उतारने की दिशा में रायगढ़ जिले ने एक बड़ी पहल की है। जिला प्रशासन ने घोषणा की है कि रायगढ़ जिले के किसी एक ग्राम को पूर्णतः सौर ऊर्जा आधारित सोलर मॉडल विलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय चयन समिति ने आधिकारिक तौर पर चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : चयन का आधार: 5000 की जनसंख्या

जिला स्तरीय समिति ने यह निर्णय लिया है कि इस प्रतिस्पर्धा में केवल उन्हीं ग्रामों को शामिल किया जाएगा, जिनकी जनसंख्या 5,000 से अधिक है। इस श्रेणी के अंतर्गत जिले के सर्वाधिक जनसंख्या वाले 10 ग्रामों का चयन किया गया है, जिन्हें अगले छह माह की प्रतिस्पर्धात्मक प्रक्रिया में शामिल किया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशों के अनुरूप, नवीकरणीय ऊर्जा के विस्तार को गति देने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर सौर ऊर्जा के लक्ष्य को साकार करने के लिए यह पहल की गई है।

ये 10 गाँव प्रतिस्पर्धा में शामिल

जिले के सभी विकासखंडों से जिन 10 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है, उनमें घरघोड़ा का कुडुमकेला, तमनार का तमनार और तराईमाल, रायगढ़ का खैरपुर, धरमजयगढ़ का विजयनगर और छाल, लैलूंगा का गहनाझरिया, और पुसौर विकासखंड के गढ़मरिया, सिसरिंगा और कोडातराई शामिल हैं। इन्हीं 10 ग्रामों में से एक गाँव रायगढ़ जिले का पहला सोलर मॉडल विलेज बनेगा।

आदर्श ग्राम समिति करेगी डोर-टू-डोर प्रेरित

इस प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए, प्रत्येक चयनित ग्राम में एक आदर्श ग्राम समिति का गठन किया जा रहा है। इस समिति में सरपंच, सचिव, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, डॉक्टर और क्रेडा जैसे विभागों के अधिकारी सदस्य होंगे। यह समिति अगले छह माह तक जन-जागरूकता अभियान चलाएगी।

ग्रामीणों को घरेलू और सामुदायिक सौर संयंत्रों की स्थापना के लिए प्रेरित करेगी पी.एम. कुसुम योजना, सोलर डुअल पंप और सोलर स्ट्रीट लाइट जैसी अन्य नवीकरणीय ऊर्जा योजनाओं की जानकारी डोर-टू-डोर प्रदान करेगी।

क्रेडा के सहायक अभियंता विक्रम वर्मा ने बताया कि छह माह की अवधि पूरी होने पर जिला स्तरीय समिति सभी 10 ग्रामों का विस्तृत मूल्यांकन करेगी। मूल्यांकन का आधार ग्रामीणों द्वारा स्थापित सौर संयंत्रों की संख्या, सरकारी योजनाओं के लिए आवेदनों की संख्या, सामुदायिक भागीदारी और सौर संसाधनों का उपयोग होगा।

इसी मूल्यांकन के आधार पर, जिले के पहले सोलर मॉडल विलेज का चयन किया जाएगा और उसका विस्तृत डीपीआर तैयार कर छत्तीसगढ़ शासन को भेजा जाएगा, ताकि उस गाँव को पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर निर्भर आदर्श गाँव के रूप में विकसित किया जा सके।

Next Story