Begin typing your search above and press return to search.

President, PM Visit in Chhattisgarh: महीने भर के भीतर देश के सबसे चार ताकतवर शख्सियतों का छत्तीसगढ़ का दौरा, पीएम नरेंद्र मोदी 2 बार आएंगे, राष्ट्रीय पटल पर सुर्खिया बटोरेगा छत्तीसगढ़, पढ़िये और कौन-कौन आएंगे

President, PM Visit in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के लिए नवंबर महीना बड़ा व्यस्त और हलचल वाला रहेगा। एक नवंबर से पांच नवंबर तक रजत जयंती वर्ष समारोह की धूम रहेगी ही, देश के चार सबसे ताकवर व्यक्तियों का छत्तीसगढ़ आममन होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो बार छत्तीसगढ़ आएंगे। पढ़िये कौन-कौन आएंगे छत्तीसगढ़...

President, PM Visit in Chhattisgarh:  महीने भर के भीतर देश के सबसे चार ताकतवर शख्सियतों का छत्तीसगढ़ का दौरा, पीएम नरेंद्र मोदी 2 बार आएंगे, राष्ट्रीय पटल पर सुर्खिया बटोरेगा छत्तीसगढ़, पढ़िये और कौन-कौन आएंगे
X
By Gopal Rao



President, PM Visit in Chhattisgarh: रायपुर। राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के लिए नवंबर महीना बड़ा महत्वपूर्ण रहने वाला है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण का रजत जयंती वर्ष तो है ही, और कई बड़े कार्यक्रम, समारोह और राष्ट्रीय स्तर की मीटिंगें छत्तीसगढ़ में होंगी। इनमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति राधाकृष्णन और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तो हिस्सा लेंगे ही, देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के डीजीपी और आईजी भी रायपुर में जुटेंगे। जाहिर है, नवंबर में छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय पटल पर सुर्खियों में रहेगा।

1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। इससे पहले वे छत्तीसगढ़ विधानसभा का लोकार्पण करेंगे। अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी 31 अक्टूबर की देर शाम रायपुर पहुंचेंगे और एक नवंबर के राज्योत्सव समारोह के बाद दिल्ली रवाना हो जाएंगे। हालांकि अब बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज हो गया है तो हो सकता है कि उनके कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हो। ऐसा भी हो सकता है कि अब एक नवंबर को ही प्रधानमंत्री रायपुर आएं। हालांकि, प्रशासनिक तैयारी 31 अक्टूबर के उनके आने के हिसाब से की जा रही हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी 28 या 30 नवंबर को दूसरी बार छत्तीसगढ़ आएंगे। 28 नवंबर से रायपुर में पहली बार डीजी, आईजी कांफें्रंस होने वाली है। आजादी के बाद ये 60 डीजीपी सम्मेलन होगा। अभी तक ये देश की राजधानी दिल्ली में होता था मगर मोदी सरकार ने अब राज्यों में भी इसे कराने का फैसला किया है। इसके लिए छत्तीसगढ़ को महत्व देते हुए रायपुर को चुना गया है। पीएम मोदी इसके उद्घाटन या समापन में आएंगे। इस सम्मेलन में अनिवार्य तौर से प्रधानमंत्री हिस्सा लेकर देश के पुलिस महानिदेशकों के साथ पोलिसिंग और कानून-व्यवस्था पर गहन मंत्रणा करते हैं। इसमें देश के सभी राज्यों के डीजीपी और आईजी आएंगे।

2. उपराष्ट्रपति राधाकृष्णन

राज्योत्सव के उद्घाटन में एक जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी आएंगे तो समापन समारोह में 5 नवंबर को उप राष्ट्रपति राधाकृष्णन आ रहे हैं। इसी दिन अलंकरण समारोह होता है। उप राष्ट्रपति छत्तीसगढ़ के चुने हुए विभूतियों का सम्मान करेंगे।

3. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राज्योत्सव के समापन के बाद 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती है। इस अवसर पर अंबिकापुर में एक राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मुख्य अभ्यागत बनाने आज ही न्यौता दिया है। और समझा जाता है कि राष्ट्रपति के इस कार्यक्रम में आने की पूरी संभावना है। राष्ट्रपति भवन से इसके लिए औपचारिक सहमति मिल गई है।

4. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

28 से 30 नवंबर तक रायपुर में आयोजित डीजीपी और आईजी कांफ्रेंस में तीनों दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर में मौजूद रहेंगे। इसमें से एकाध दिन वे बस्तर के दौरे पर जा सकते हैं। मगर यह पहली बार होगा कि अमित शाह जैसा देश के ताकतवर गृह मंत्री तीन दिर छत्तीसगढ़ में रहेंगे।

5. तीन दर्जन डीजीपी, 200 आईजी

डीजी और आई कांफ्र्रेंस में देश के 28 राज्यों के 28 पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ आएंगे तो 200 से अधिक पुलिस महानिरीक्षक भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। इसके लिए अभी से होटलों की बुकिंग शुरू हो गई है।

Gopal Rao

गोपाल राव: रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story