Begin typing your search above and press return to search.

Prayagraj Kumbh: शुरू हो रहे प्रयागराज कुंभ में छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए क्या है रेलवे की तैयारी, जानिए कौन कौन सी ट्रेने चल रही...

Prayagraj Kumbh: 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में लग रहे कुंभ में छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं को स्नान हेतु जाने के लिए रेलवे के द्वारा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसके अलावा नियमित ट्रेनों से भी श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच सकते हैं।

Prayagraj Kumbh: शुरू हो रहे प्रयागराज कुंभ में छत्तीसगढ़ के यात्रियों के लिए क्या है रेलवे की तैयारी, जानिए कौन कौन सी ट्रेने चल रही...
X

Indian Railways

By NPG News

Prayagraj Kumbh: वर्ष 2025 की शुरुआत के पहले महीने से ही प्रयागराज में कुंभ शुरू हो जाएगा। 12 वर्षों में आने वाला कुंभ 2013 के बाद 2025 में प्रयागराज में आयोजित हो रहा है। मान्यता है कि इस समय देवता उतरकर पृथ्वी पर स्नान करने आते हैं। सभी कुंभों से प्रयागराज कुंभ सबसे विशेष इसलिए है क्योंकि प्रयागराज कुंभ तीन नदियों के संगम गंगा यमुना और सरस्वती के संगम पर किया जाता है। जिसे त्रिवेणी संगम कहा जाता है। इस संगम में आस्था की डुबकी लगाने देश ही नहीं दुनिया के लोग भी प्रयागराज पहुंचेंगे। छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के लिए भी भारतीय रेलवे ने प्रयागराज पहुंचने के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं।

कुंभ की मान्यता समुद्र मंथन से जुड़ी हुई है। समुद्र मंथन से निकले अमृत के लिए देवताओं और दानवों के संघर्ष के दौरान अमृत झलक कर जिन जगहों में गिरा था उन– उन जगहों पर 12 वर्षों में कुंभ का आयोजन किया जाता है। कुंभ के दौरान इन स्थानों पर स्नान से आत्मिक शुद्धि के अलावा मोक्ष के द्वारा खुलते है। देश के कोने-कोने के श्रद्धालु जो अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं अलग-अलग परंपराओं का पालन करते हैं वे कुंभ में पहुंचकर एक साथ डुबकी लगाते हैं। भाईचारे का अनूठा दृश्य भी कुंभ में दिखाई देता है।

ट्रेन से कैसे पहुंचे छत्तीसगढ़ से प्रयागराज

प्रयागराज कुंभ पहुंचने के लिए छत्तीसगढ़ के यात्री ट्रेन के माध्यम से आसानी से कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंच सकते हैं। छत्तीसगढ़ से नियमित तौर पर रोजाना सारनाथ एक्सप्रेस (15160) चलाया जाता है। इस ट्रेन को रेलवे ने रद्द कर दिया था। पर कुंभ के दौरान यात्रियों की मांग को देखते हुए फिर से ट्रेन शुरू कर दी गई है। इसके अलावा ट्रेन क्रमांक 15232 गोंदिया–बरौनी एक्सप्रेस भी सप्ताह के सातों दिन छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाती है। ट्रेन क्रमांक 18205 दुर्ग नौतनवा एक्सप्रेस सप्ताह में केवल एक दिन गुरुवार को छत्तीसगढ़ से प्रयागराज के लिए जाती है। यह तीनों ट्रेन है छत्तीसगढ़ के दुर्ग, भिलाई, रायपुर, भाटापारा बिलासपुर (उस्लापुर), पेंड्रा रोड स्टेशनों से होते हुए प्रयागराज पहुंचती है। इन स्टेशनों से यात्री

उक्त ट्रेनों में रिजर्वेशन करवा सवार हो सकते हैं। जाने के अलावा यह ट्रेनें प्रयागराज से वापिस भी आती हैं।

रेलवे प्रशासन द्वारा छत्तीसगढ़ से कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही

08530/08529 विशाखापट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय–विशाखपट्टनम कुम्भ स्पेशल ट्रेन -

गाड़ी संख्या 08530 विशाखापट्टनम-पंडित दीनदयाल उपाध्याय कुम्भ स्पेशल, विशाखापट्टनम से 09, 16 व 23 जनवरी तथा 06, 20 व 27 फरवरी 2025 (प्रत्येक गुरुवार) को 17.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 04.55 बजे रायपुर, 07.40 बजे उसलापुर, 09.20 बजे पेंड्रारोड, 10.10 बजे अनूपपुर, 10.55 बजे शहडोल, 13.12 बजे उमरिया और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 04.30 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08529 पंडित दीनदयाल उपाध्याय–विशाखापट्टनम कुम्भ स्पेशल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन से 11, 18 व 25 जनवरी, 08 व 22 फरवरी तथा 01 मार्च 2025 (प्रत्येक शनिवार) को 20.10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 08.26 बजे उमरिया, 09.25 बजे शहडोल, 10.05 बजे अनूपपुर, 10.50 बजे पेंड्रारोड, 13.00 बजे उसलापुर, 16.00 बजे रायपुर और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 03.25 बजे विशाखपट्टनम स्टेशन पहुंचेगी।

इस ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 शयनयान, 02 एसीथ्री इकोनॉमिक, 04 एसी टू तथा 01 जनरेटर कार सहित 20 एलएचबी कोच की सुविधा रहेगी ।

08562/08561 विशाखापट्टनम-गोरखपुर–विशाखापट्टनम कुम्भ स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 08562 विशाखापट्टनम-गोरखपुर कुम्भ स्पेशल, विशाखापट्टनम से 05 व 19 जनवरी तथा 16 फरवरी 2025 (रविवार) को 22.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 13.55 बजे रायगढ़, 15.00 बजे चांपा, 16.00 बजे बिलासपुर, 18.00 बजे पेंड्रारोड, 18.45 बजे अनूपपुर, 19.35 बजे शहडोल, 20.42 बजे उमरिया और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 20.25 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08561 गोरखपुर–विशाखापट्टनम कुम्भ स्पेशल, गोरखपुर से 08 व 22 जनवरी तथा 19 फरवरी 2025 (बुधवार) को 14.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 11.45 बजे उमरिया, 13.05 बजे शहडोल, 13.55 बजे अनूपपुर, 14.50 बजे पेंड्रारोड, 17.50 बजे बिलासपुर, 18.50 बजे चांपा, 19.55 बजे रायगढ़ और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 12.15 बजे विशाखापट्टनम स्टेशन पहुंचेगी।

इस ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 शयनयान, 02 एसीथ्री इकोनॉमिक, 04 एसी टू तथा 01 जनरेटर कार सहित 20 एलएचबी कोच की सुविधा रहेगी ।

Next Story