Begin typing your search above and press return to search.

Pratibha Singh FIR: मंदिर में आरती के दौरान व्यवधान मामला: खुड़िया रानी मातृ शक्ति की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के खिलाफ FIR दर्ज

Pratibha Singh FIR: पुलिस ने हिन्दू संगठन माँ खुड़िया रानी मातृ शक्ति की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 196 (1-ख),299,302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है

Pratibha Singh FIR: मंदिर में आरती के दौरान व्यवधान मामला: खुड़िया रानी मातृ शक्ति की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के खिलाफ FIR दर्ज
X
By Neha Yadav

Pratibha Singh FIR: जशपुरनगर: बगीचा में दुर्गा मंदिर में कांग्रेस के जिला सचिव नासीर अली खान द्वारा पूजा और आरती को बाधित करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। इस मामले में बगीचा पुलिस ने हिन्दू संगठन माँ खुड़िया रानी मातृ शक्ति की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 196 (1-ख),299,302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। प्रतिभा सिंह पर सार्वजनिक मंच से भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए मुस्लिम समाज ने शिकायत की थी।

एसपी शशि मोहन सिंह ने प्रतिभा सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है। प्रतिभा सिंह के खिलाफ हुई इस पुलीसिया कार्रवाई को लेकर हिंदू संगठन गोलबंद होने लगे है। रविवार को एफआईआर की भनक लगते ही बगीचा के दुर्गा मंदिर में महिला मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में एफआईआर की कार्रवाई का कड़ा विरोध करने का निर्णय लिया गया है।

यह है मामला

बगीचा के दुर्गा मंदिर के इस मामले ने 4 जनवरी को उस समय तूल पकड़ा था ज़ब आरोपित कांग्रेस के जिला सचिव नासीर अली खान ने मंदिर के अंदर घुस कर पुजारी भूपेंद्र पाठक और श्रद्धालुओं से बदसलुकी करते हुए माता रानी की पूजा और आरती को बाधित किया था। आरोपित आरती के दौरान मंदिर में बज रहे भक्ति संगीत को लेकर आपत्ति जताते हुए इसे बंद करने के लिए हंगामा कर रहा था।

इस मामले में पीड़ित पुजारी भूपेंद्र पाठक की शिकायत पर आरोपित नासीर अली खान के विरुद्ध बगीचा पुलिस ने धारा 196 (2),299 के अंतर्गत नासिर अली के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की थी। लेकिन एफआईआर दर्ज होने के चंद घंटो के बाद ही आरोपित को न्यायलय से जमानत मिल जाने से नाराज हिंदू संगठनों ने 6 जनवरी को बगीचा में रैली और सभा का आयोजन किया था। बगीचा के बस स्टेण्ड में आयोजित सभा में प्रतिभा सिंह पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा है।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story