Begin typing your search above and press return to search.

Police Transfer News: पांच निरीक्षकों के हुए तबादले, सायबर सेल में दो निरीक्षक होंगे पदस्थ

Police Transfer News: जशपुर पुलिस में बदलाव करते हुए 5 थानेदारों को स्थानांतरित किया गया है। इनमें से 02 थानेदारों को सायबर सेल में पदस्थ किया गया है।

up pps transfer news
X

up pps transfer news

By Radhakishan Sharma

Police Transfer News: जशपुर। जशपुर जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं परिणाममुखी बनाने के उद्देश्य से एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह द्वारा 05 निरीक्षकों का स्थानांतरण कर नई पदस्थापना आदेश जारी किया गया है, जो निम्नानुसार है

1. निरीक्षक मोरध्वज देशमुख को प्रभारी सायबर सेल से थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर।

2. निरीक्षक संतलाल आयाम को थाना प्रभारी बगीचा से सायबर सेल जशपुर।

3. निरीक्षक गौरव पांडेय को रक्षित केंद्र जशपुर से थाना प्रभारी बगीचा।

4. निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार को रक्षित केंद्र जशपुर से थाना प्रभारी कांसाबेल।

5. निरीक्षक अमित तिवारी को रक्षित केन्द्र जशपुर से सायबर सेल जशपुर।

एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि यह स्थानांतरण पुलिस के कार्यों में गति लाने, बेहतर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने, सायबर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने साथ नागरिकों को अधिक प्रभावी पुलिस सेवाएं प्रदान करने हेतु किया गया है।

Next Story