Begin typing your search above and press return to search.

Police Recruitment FIR: पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी, FIR दर्ज, एसपी बोले-दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई...

Police Recruitment FIR: पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा वर्ष 2023-24 की भर्ती प्रक्रिया के दौरान हुई गड़बडी मामले में एफआईआर दर्ज किया गया है। एसपी के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है।

Police Recruitment FIR: पुलिस भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी, FIR दर्ज, एसपी बोले-दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई...
X
By Sandeep Kumar

Police Recruitment FIR: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में चल रही पुलिस भर्ती परीक्षा में बड़ी गड़बड़ी की बात सामने आई है। मामले में एफआईआर भी दर्ज किया गया है। साथ ही पुलिस की टीम जाँच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि भर्ती समिति की इंटर्नल पुलिस की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान गड़बड़ी पाई गई, जिसके बाद पुलिस द्वारा यह एफआईआर करवाया गया है। इधर, एसपी राजनांदगांव मोहित गर्ग ने कहा कि जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, 8वीं बटालियन पेण्ड्री में राजनांदगांव संभाग स्तर की पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा की भर्ती प्रक्रिया के प्रथम चरण अंतर्गत अभ्यार्थियों के दस्तावेजों की जांच, शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा 16 दिसम्बर से चल रही है। भर्ती प्रक्रिया के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर पर बाहर से टेकनिकल टीम पहुंची है जिनके द्वारा इलेक्ट्रानिक डीवाइज / कम्प्यूटर / सीसीटीव्ही कैमरा आदि लगाकर डाटा इन्ट्री एवं टेकनिकल कार्य किया जा रहा है। साथ ही भर्ती प्रक्रिया में अलग-अलग इवेंट में अलग-अलग पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम बना कर ड्यूटी लगाईं गई है।

एसपी राजनांदगांव मोहित गर्ग द्वारा भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा बाहर से आये टेकनिकल टीम को सख्त हिदायत दी गई थी कि सभी ईमानदारी से भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न करायेंगे। समय समय पर भर्ती ड्यूटी में नियुक्त आंतरिक पुलिस अधिकारियों की टीम डीएसपी एवं एएसपी स्तर के अधिकारियों के द्वारा रेंडमली सभी एवेंट के बूथ को चेक करेंगे। इसके बाद भी गड़बड़ी पाई गई तो उनके विरूद्ध विभागीय एवं आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जायेगा।

इसी क्रम में राजनांदगांव पुलिस भर्ती प्रकिया की आंतरिक टीम जब सभी इवेंट के बूथों में जाकर रेंडम चेकिंग किये तो भर्ती प्रक्रिया में टेकनिकल टीम और पुलिस कर्मियों द्वारा गड़बड़ी करने की आशंका हुई। पुलिस अधिकारीयों के द्वारा इसकी जानकारी एसपी मोहित गर्ग को दी गई।

सूचना मिलते ही तत्काल एसपी मोहित गर्ग ने जांच टीम को आरोपियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया। मामले में थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 568/24 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

एसपी ने इस संबंध में कहा कि साक्ष्य-सबूतों के आधार पर आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी में संलिप्त पाये जाने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story