Begin typing your search above and press return to search.

Raipur Police Commissioner: चार्ज संभालते ही एक्शन में पुलिस कमिश्नर, देर रात अधिकारियों की बुलाई बैठक, बोले- चाकूबाजी, नशे पर हो कार्रवाई, चालान के नाम पर न करें परेशान...

  • Raipur Police Commissioner: छतीसगढ़ की राजधानी में देर रात पुलिस कमिश्नर संजीव शुक्ला ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान चाकूबाजी, नशा और अड्डेबाजी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

Raipur Police Commissioner: चार्ज संभालते ही एक्शन में पुलिस कमिश्नर, देर रात अधिकारियों की बुलाई बैठक, बोले- चाकूबाजी, नशे पर हो कार्रवाई, चालान के नाम पर न करें परेशान...
X
By Sandeep Kumar

Raipur Police Commissioner Ne Li Baithak: रायपुर। राजधानी रायपुर के पुलिस कमिश्नर संजीव शुक्ला ने चार्ज लेते ही शनिवार की देर रात पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने व चालान के नाम पर अनावश्यक आम लोगों को परेशान नहीं करने के निर्देश दिए।

रायपुर कमिश्नरेट के प्रथम पुलिस कमिश्नर डॉ. संजीव शुक्ला द्वारा अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर के साथ शनिवार की रात सिविल लाईन रायपुर स्थित सी-4 भवन के सभाकक्ष में डिप्टी पुलिस कमिश्नर , एडिशनल डिप्टी पुलिस कमिश्नर, असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर व थाना प्रभारियों की पहली समीक्षा बैठक ली।

बैठक के दौरान पुलिस कमीश्नर ने सभी का परिचय जाना। रायपुर कमिश्नरेट की प्राथमिकताओं से सभी अधिकारियों को अवगत कराया । उन्होंने शहर में पुलिस की उपस्थित बढ़ाने विजिबल पुलिसिंग को और अधिक बढ़ाने , पैदल पेट्रोलिंग और रात्रि गस्त को मजबूत करने पर जोर दिया ।

चाकूबाजी, नशा , अड्डेबाजी पर नियंत्रण के निर्देश के साथ साथ गुंडा व निगरानी बदमाशों पर प्रभावी निगरानी एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विशेषकर प्रतिबंधित नशा के विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने और संपूर्ण नेटवर्क पर कार्यवाही के निर्देश दिए ।

चाकू-बाजी की छोटी से छोटी घटना पर भी कड़ी धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपियों पर कठोर कार्यवाही पर जोर दिया ।

इसके अतिरिक्त, बिना अनुमति किसी भी प्रकार के रैली, धरना, सामूहिक आयोजन जैसे कार्यक्रम आयोजन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए। निर्धारित समयावधि के पश्चात् बार , कैफे, रेस्टोरेंट जैसे संस्थानों को अनिवार्य रूप से बंद कराने हेतु भी निर्देशित किया गया।

पुलिस कमीश्नर महोदय ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी अधिकारियों को सजग, सक्रिय एवं उत्तरदायी भूमिका निभाने , पुलिस कर्मियों में अनुशासन का उच्च स्तर बनाये रखने के निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए।

इसके पश्चात पुलिस कमिश्नर द्वारा सायबर/ क्राइम के अधिकारियों की बैठक ली गई जिसमे साइबर अपराधों में वृद्धि को देखते हुए पीड़ितों की तत्काल आवश्यक सहायता करने और मुख्य आरोपियों तक पहुचने निर्देशित किया गया

रात्रि 10 बजे से यातायात के अधिकारियों की बैठक लेकर शहर की यातायात व्यवस्था को सुरुस्त करने के निर्देश तथा चालानी कार्यवाही के नाम पर अनावश्यक परेशान न करने के निर्देश दिए गए ।

जिला विशेष शाखा के अधिकारियों की भी पृथक से विस्तृत समीक्षा बैठक लेकर कानून व्यवस्था की दृष्टि से आसूचना तंत्र को मजबूत करने के निर्देश दिए l

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story