Begin typing your search above and press return to search.

Fake Website Alert: सावधान! PM के इस बड़े योजना के नाम पर ठगी, फर्जी वेबसाइट से निशाना बना रहे हैं Cyber ठग, सरकार ने जारी किया अलर्ट... अभी नोट करें असली पोर्टल का लिंक!

Fake Website Alert: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के भाषण में प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना की घोषणा की थी।

Fake Website Alert: सावधान! PM के इस बड़े योजना के नाम पर ठगी, फर्जी वेबसाइट से निशाना बना रहे हैं Cyber ठग, सरकार ने जारी किया अलर्ट... अभी नोट करें असली पोर्टल का लिंक!
X
By Ragib Asim

Fake Website Alert: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के भाषण में प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना की घोषणा की थी। इसके तत्काल बाद साइबर ठगों ने इसी नाम से मिलती-जुलती वेबसाइट बना कर आम जनता को ठगना शुरू कर दिया है। इसमें रोजगार योजना के तहत पंजीकरण की सुविधा देने का दावा किया जा रहा है। जबकि भारत सरकार की वेबसाइट अलग ही है और अगस्त में प्रारंभ हो चुकी है। फ़र्ज़ी वेबसाइट पर रोजगार पंजीयन के बहाने लोगों से वसूली की जा रही है। इसकी सूचना केंद्र सरकार को मिल गई है और लोगों को सतर्क करते हुए फर्जी साइट पर कार्रवाई के संकेत दिए गए हैं।


केंद्र सरकार ने सरकारी वेबसाइट की जानकारी लोगों को देते हुए फर्जी साइट से बचने की सलाह दी है। श्रम व रोजगार मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इन वेबसाइटों या उनकी गतिविधियों से केंद्र सरकार का किसी तरह का संबंध नहीं है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि इस वेबसाइट से बचें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी उसमें साझा न करें और साथ ही किसी तरह का भुगतान भी न करें। मामला नौकरी का है, इस कारण लोग धोखे में आकर इस साइट का इस्तेमाल कर रहे हैं। फर्जी वेबसाइट भी बिल्कुल सरकारी वेबसाइट की तरह डिजाइन की गई है।




सरकारी सूत्रों ने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के संज्ञान में आया है कि https://viksitbharatrozgaryojana.org/ और https://pmviksitbharatrozgaryojana.com/ जैसी कुछ वेबसाइटें भारत सरकार के उपक्रम होने का झूठा दावा कर रही हैं और कथित तौर पर मंत्रालय के नाम से अखिल भारतीय स्थानों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित कर रही हैं।


प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा अपने 12वें स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में घोषित प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना के तहत पंजीकरण की सुविधा प्रदान करने वाला प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना पोर्टल अगस्त में लाइव हो गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रामाणिक जानकारी और सेवाओं के लिए, नियोक्ता प्रधानमंत्री विकासशील भारत रोजगार योजना पोर्टल ( https://pmvbry.epfindia.gov.in या https://pmvbry.labour.gov.in ) पर जाकर एकमुश्त पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने सभी नागरिकों, नियोक्ताओं और हितधारकों को धोखाधड़ी वाली वेबसाइटों और झूठे भर्ती दावों के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी है।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story