PM Rashtriya Bal Puruskar: राष्ट्रीय स्तर पर चमकी छत्तीसगढ़ की योगिता: प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की घोषणा, नक्सल प्रभावित जिले की जूडो खिलाड़ी योगिता का नाम शामिल...
PM Rashtriya Bal Puruskar: केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की घोषणा कर दी है। इसमें छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले की 14 वर्षीय जूडो खिलाड़ी योगिता मंडावी का नाम शामिल है। राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की सूची में योगिता छत्तीसगढ़ से अकेली शामिल की गई है।

PM Rashtriya Bal Puruskar:रायपुर। केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की घोषणा कर दी है। इसमें छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले की 14 वर्षीय जूडो खिलाड़ी योगिता मंडावी का नाम शामिल है। राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की सूची में योगिता छत्तीसगढ़ से अकेली शामिल की गई है।
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कोंडागांव जिले की 14 वर्षीय जूडो खिलाड़ी योगिता मण्डावी, जो कम उम्र में ही अनाथ हो गई थीं, इन्होंने राष्ट्रीय स्तर की खेलो इंडिया खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाई है। इन्होंने कई पदक जीते हैं, जिनमें अस्मिता खेलो इंडिया महिला जूडो लीग (2025) में सब-जूनियर 44 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक और राज्य स्तरीय स्कूल गेम्स (2024-25) में अंडर-19 गर्ल्स खिताब शामिल हैं। इसके अलावा, इन्होंने कई अन्य प्रतियोगिताओं में भी शीर्ष स्थान प्राप्त किए हैं। एसजीएफ आई नेशनल और खेलो इंडिया लीग जैसी प्रमुख राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के बाद, वह भारतीय जूडो की सबसे प्रेरणादायक युवा प्रतिभाओं में से एक के रूप में उभरी हैं। खेल के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्टता के लिए योगिता मण्डावी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
