Begin typing your search above and press return to search.

PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh: कृपया ध्यान दें, PM विजिट से दो दिन इन मार्गो पर ट्रैफिक रहेगा बाधित, एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए....

PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 साल में पहली बार छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रात्रि विश्राम करेंगे। वे दो दिन के चुनावी दौरे पर कल शाम रायपुर पहुंचेंगे। राजभवन में वे रात रुकेंगे। छत्तीसगढ़ में उनकी तीन सभाएं होंगी।

PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh: कृपया ध्यान दें, PM विजिट से दो दिन इन मार्गो पर ट्रैफिक रहेगा बाधित, एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के लिए....
X
By Sandeep Kumar

PM Narendra Modi Visit in Chhattisgarh रायपुर। कल 23 व 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। प्रधानमंत्री 23 अप्रैल मंगलवार शाम 6:08 बजे के मध्य माना विमानतल से फुण्डहर चौक एक्सप्रेस वे होकर शंकर नगर चौंक से भगत सिंह चौंक जीई रोड होकर राजभवन आयेंगे। 24 अप्रैल को सुबह 8-10 बजे के मध्य इसी मार्ग से वापस माना विमानतल जायेंगे। इस दौरान VIP मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा साथ ही राम मंदिर से माना विमानतल तक व्हीआईपी रोड में भी सामान्य आवागमन बाधित रहेगा।

एयरपोर्ट यात्री ध्यान दें

23 अप्रैल को फ्लाईट नंबर 6E801,6E885,6E2362, 6E979, UK798, 6E7216, 6E7249, 6E5049/47HN व 6E2794/287J से तथा 24 अप्रैल को फ्लाईट नंबर 6E669, 6E5073, UK794, 6E2191, 6E6219, 6E6521 व 6E6219 से प्रस्थान करने वाले यात्री रूट डायवर्सन का ध्यान रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकले। निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकते है...

1. माना विमानतल जाने के लिए पचपेड़ीनाका चौक से धमतरी रोड होकर माना कैम्प से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे।

2. जी.ई. रोड से सेरीखेड़ी होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से जैनम भवन मार्ग से पुराना टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे।

राजभवन की व्यवस्था: 23 अप्रैल को प्रधानमंत्री राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए 23 अप्रैल को संध्या 4 बजे से 24 अप्रैल को सुबह 10 बजे तक राजभवन के आसपास चारों ओर निम्नानुसार मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा...

01. कालीमाता मंदिर तिराहा से राजभवन की ओर

02. खजाना चौक से राजभवन की ओर

03. पुराना पीएचक्यू तिराहा से राजभवन की ओर

04. बिजली आफिस तिराहा से राजभवन की ओर

05. ⁠बंजारी चौक से राजभवन की ओर

पुलिस की अपील-प्रधानमंत्री के आवागमन के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्हीआईपी रूट एवं शहर के विभिन्न मार्गों में यातायात बाधित रहेगी। कृपया असुविधा से बचने के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग कर सुगम, सुरक्षित आवागमन करें।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story