PM Narendra Modi in Raipur: जब भावुक हुए PM मोदी...नक्सल हिंसा में पीड़ितों का जिक्र करते भर आया गला, देशवासियों को दिया ये भरोसा...
PM Narendra Modi in Raipur: रायपुर। राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर एक क्षण वह भी आया जब छत्तीसगढ़ में माओवादी हिंसा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र भावुक हो उठे। चेहरे पर संवेदना और दर्द साफतौर पर झलक रहा था।

PM Narendra Modi in Raipur: रायपुर। राज्योत्सव के शुभारंभ अवसर पर एक क्षण वह भी आया जब छत्तीसगढ़ में माओवादी हिंसा का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र भावुक हो उठे। चेहरे पर संवेदना और दर्द साफतौर पर झलक रहा था। माओवादी हिंसा में जान गंवाने वाले ग्रामीणों,जवानों को लेकर पीड़ा साफ दिखाई दे रही थी। वे बोले माओवादी हिंसा के कराह रहे बस्तर के गांव और ग्रामीणों ने बहुत कुछ झेला है। एक वह दौर था जब दशकों तक माओवादी आतंक के कारण गांवों में सड़क नहीं थी। स्कूल नहीं खुल रहा था। टीचरों को मौत के घाट उतार दिया जाता था। बस्तरवासियों ने बहुत पीड़ा झेली है। पीएम बोले , मोदी अपने आदिवासी भाई बहनों को हिंसा के खेल में झोंकने नहीं देगा। लाखों माता बहनों को अपने बच्चों के लिा रोने के लिए नहीं छोड़ सकता। साल 2014 में जब आपने सरकार चलाने का अवसर दिया तब हमने देश को माओवादी आतंकी से मुक्त कराने का संकल्प लिया था। खुशी इस बात की है कि छत्तीसगढ़ में माओवादी आतंक अब खत्म होने की कगार पर है। 125 जिले तब चपेट में थे अब सिर्फ तीन जिले बचे है। ये जिले भी जल्द मुक्त हो जाएगा। माओवादी आतंक के खात्मे ने असंभव को संभव कर दिखाया है। अबूझमाड़ के गांव में आजादी के बाद पहली बार स्कूल बनाने का काम शुरू हुआ है। पूवर्ती गांव में विकास की बयार चल रही है।लाल झंडे की जगह हमारा तिरंगा शान से लहरा रहा है। बस्तर में डर नहीं उत्सव का माहौल है।
विपक्षी दल के नेताओं पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि आज जो लोग संविधान की किताब लेकर दिखावा करते हैं, उन्होंने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए आपके साथ दशकों तक अन्याय किया है। दशकों तक देश में शासन करने वाले आपको अपने हाल में छोडकर एसी कमरों में बैठकर जीवन का आनंद लेते रहे।
छत्तीसगढ़िया अंदाज में की भाषण की शुरुआत
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज में किया। वे बोले छत्तीसगढ़ के जम्मो भाई बहिनी लइका सियान महातरी मन ला दोनों हाथ जोड़के जय जोहर आज छत्तीसगढ़ राज अपन गठन के 25 बछर पूरा करिस हे। ये मौका में जम्मो छत्तीसढ़िया मन ला गाडा गाडा बधाई अऊ शुभकामना छत्तीसगढ़ के भाई बहनों के साथ आज के दिन सहभागी बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है
कार्यकर्ता के रूप में छग राज्य के गठन के पहला का दौर देखा है और 25 साल के सफर का साक्षी भी रहा हूं। आज के इस गौरवशाली क्षण का हिस्सा बनना मेरे लिए अनुभूति है।आज अगले 25 साल के नए युग का शुभारंभ हो रहा है।
सभा में चमका मोबाइल का फ्लैश लाइट
प्रधानमंत्री मोदी ने खचाखच भीड़ भरी सभा में शामिल लोगों से कहा कि आप मोबाइल फोन निकालिए, फ़्लैश लाइट चालू करिए,। मोदी के आह्वान पर लोगों ने जैसे ही मोबाइल का फ्लैश लाइट जलाया पीएम मोदी ने कहा कि अगले 25 साल का सूर्योदय हो रहा है। आपके हथेली में नए सपनों को सूरज उगा है। नए युग के संकल्पों की रोशनी नजर आ रही है। यह आपके भाग्य का निर्माण करने वाली है। अटलजी की सरकार ने आपके सपने का छत्तीसगढ़ आपको सौंपा था। साथ ही ये संकल्प भी लिया था कि छग विकास की नई बुलंदी छुएगा। आज जब मैं बीते 25 वर्षों के सफर को देखता हूं तो माथा गर्व से ऊंचा हो जाता है। 25 साल पहले जो बीज बाेया गया था आज वह विकास का वटवृक्ष बन चुका है। छग विकास के पथ पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है। आज छत्तीसगढ़ को लोकतंत्र का नया मंदिर मिला है।
आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण करने का अवसर मिला। 14 हजार करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।
वर्ष 2000 के बाद यहां पूरी एक पीढ़ी बदल चुकी है। आज यहां नौजवानों की पूरी पीढ़ी है, वर्ष 2000 के पहले के पुराने दिन नहीं देखे। जब छग बना था तब गांवों तक पहुंचना मुश्किल था, आज सड़कों का नेटवर्क 40 हजार किलोमीटर पहुंच चुका है। एनएच का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। नए-नए एसक्प्रेस वे छग की शान बन रही है। पहले रायपुर से बिलासपुर पहुंचने में घंटों लगते थे ्रआज घटकर आधा रह गया है।
छग की रेल और हवाई कनेक्टिविटी के लिए व्यापक काम हुआ है आज छग में वंदे भारत जैसी तेज ट्रेनें चल रही है। कभी छग सिर्फ कच्चे माल के निर्यात के लिए जाना जाता था आज छग एक इंडस्ट्रीयल स्टेट के रूप में नई भूमिका में सामने आ रहा है।
डॉ रमन सिंह की दूसरी मर्तबे की तारीफ
पीएम मोदी ने कहा कि छग ने इन दिनों में जो हासिल किया है उसके लिए हर मुख्यमंत्री और सरकार को श्रेय देता हूं। राज्य के विकास में सबसे बड़ा श्रेय अगर किसी का है तो मुख्यमंत्री के तौर पर सीएम डा रमन सिंह को जाता है। राज्य के सामने जब अनेक चुनौतियां थी तब नेतृत्व किया। स्पीकर के रूप में सरकार को मार्गदर्शन दे रहे हैं और विष्णुदेव साय की सरकार विकास को तेज गति से आगे बढ़ रही है।
छत्तीसगढ़ से रहा है पुराना नाता
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ से अपने पुराने रिश्ते और संबंधों की चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का शायद ही कोई इलाका होगा जहां मेरा जाना ना हुआ हो,इसलिए आप भी मुझे भली-भांति जानते हैं। पीएम ने कहा कि मैंने गरीबी को निकट से देखा है, मैं जानता हूं गरीब की चिंता क्या होती है, बबेसी क्या होती है। इसीलिए मैंने गरीब कल्याण पर ध्यान दिया।
तेज गति से हो रहा विकास
25 साल पहले हमारे छत्तीसगढ़ में सिर्फ एक मेडिकल कालेज था। आज 14 मेडिकल कालेज है। हमारे रायपुर में एम्स है। मुझे याद है देश में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाने का अभियान छग से शुरु हुआ था। यहां साढ़े पांच हजार आयुष्मान मंदिर संचालित हो रही है। गरीब को सम्मान की जिंदगी जीने का अवसर मिले। इसलिए हमारी सरकार ने हर गरीब को पक्का घर देने का संकल्प लिया है।
छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार गरीबों को घर देने के लिए कितनी गंभीरता के साथ काम कर रही है। एक साल में ही सात लाख पक्के घर यहां बने। यह सिर्फ आंकड़ा नहीं है यह परिवार का सपना है। एक परिवार की अपार खुशियां समाई है। सभी परिवार को शुभकामनाएं।
आधारभूत संरचनाओं का तेजी के साथ हो रहा विकास
छग के लोगों का जीवन आसान बने मुश्किलें कम हो इसके लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। आज छग के गांव गांव में बिजली पहुंच चुकी है। आज जमाना बदल गया आज तो वहां इंटरनेट तक पहुंच चुका है। एलपीजी गैस कनेक्शन सपना हुआ करता था, मेरे लिए हर परिवार गरीबी से लड़ाई लड़ने वाला परिवार है इसलिए उज्वला गैस का सिलेंडर पहुंचाया। अब तो हमारा प्रयास सिलेंडर के साथ ही पाइप लाइन के जरिए सस्ती गैस पहुंचाने का हमारा संकल्प है। नागपुर झारसुगड़ा गैस पाइप लाइन राष्ट्र को समर्पित की गई है।
छ्त्तीसगढ़ में देश की बड़ी आबादी आदिवासी समाज रहता है। इनका गौरवशाली इतिहास रहा है। आदिवासी समाज का योगदान देश और दुनिया जाने इसके लिए हम निरंतर काम कर रहे हैं। समाज के योगदान का हमेशा गौरवगान होता रहे यही हमारा प्रयास है। हमारी सरकार आदिवासी विरासत को संरक्षण दे रही है, आदिवासियों के विकास और कल्याण पर जोर दे रही है। पिछड़ी जनजाति के विकास के लिए पहली बार योजना बनी। पीएम जनमन योजना के तहत काम किया जा रहा है।
