Begin typing your search above and press return to search.

PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे की पढ़िये ये 16 झलकियां...

PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो घंटे के छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे। बिलासपुर के मोहभट्टा में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 33700 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। नीचे पढ़िये उनके दौरे की झलकियां...

PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे की पढ़िये ये 16 झलकियां...
X
By Gopal Rao

PM Narendra Modi Chhattisgarh Visit: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर के कार्यक्रम के बाद अपरान्ह 02.20 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचे। पढ़िये उनके छत्तीसगढ़ दौरे की झलकियां...

1. रायपुर एयरपोर्ट पर राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर मंत्री केदार कश्यप ने प्रधानमंत्री की अगुआनी की। स्वागत करने वालों में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और राजेश मूणत भी शामिल थे।

2. रायपुर एयरपोर्ट की पीएम मोदी के साथ अजय चंद्राकर और राजेश मूणत की खिलखिलाती फोटो वायरल हुई, इस पर लोग लगे उन्हें मंत्री की दावेदारी से जोड़ने।

3. रायपुर एयरपोर्ट से सिर्फ चीफ सिकरेट्री और डीजीपी प्रधानमंत्री के हेलिकाप्टर से बिलासपुर गए और वहां से साथ लौटे।

4. मोहभठ्ठा हेलीपैड पर राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने इन तीनों से हाथ मिलाया, बाकी को हाथ जोड़कर आगे बढ़ गए।

5. हेलीपैड पर अगुआनी के बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री को मंच के पास भी प्रोटोकॉल के अनुसार पीएम का स्वागत करना होता है। सो, एसपीजी वाले पहले से तैयार खड़ी गाड़ी में राज्यपाल और मुख्यमंत्री को बिठा तुरंत मंच के पास पहुंचा दिया। हेलीपैड से मंच की दूरी करीब 100 मीटर थी।

6. मंच के पास स्वागत की सबसे बड़ी कतार लगी थी। इनमें विधानसभा अध्यक्ष, राज्य सरकार के मंत्रियों और पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों की संख्या करीब 40 के आसपास थी।

7. प्रधानमंत्री की सभा में सीएम विष्णुदेव साय का भाषण काफी ओजस्वी रहा। भाषण समाप्ति के बाद सीएम जब अपनी सीट पर गए तो पीएम मोदी ने उनका हाथ पकड़ एप्रीसियेट किया।

8. पीएम मोदी को सीएम विष्णुदेव साय ने अनोखी कलाकृतियों वाली शाल भेंट की। शाल में टोढ़ी यंत्र और मारिया नृत्य को दर्शाते भित्त चित्र बना था।

9. प्रधानमंत्री ने मंच पर बैठे स्पीकर डॉ0 रमन सिंह को परम मित्र से संबोधित किया। भाषण के लास्ट में उन्होंने कहा कि रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में विकास की बुनियाद रखी है, उसे विष्णुदेव की सरकार और मजबूत कर रही है।

10. प्रधानमंत्री के मंच पर पहली बार सारे मंत्रियों को बिठाया गया था। इसके लिए विशाल मंच बनाया गया था।

11. पीएम मोदी ने भाषण की शुरूआत छत्तीसगढ़ी में जय जोहार से शुरू की। उन्होंने मां महामाया और बाबा गुरू घासीदास को भी याद किया।

12. पोस्टर लहराते बेटी पर जब मोदी की पड़ी नजर, और सुरक्षा कर्मियों से पीएम ने ये कहा...उनसे हमारा पोस्टर ले आइए। पोस्टर लहराने वाली लड़की से कहा कि पोस्टर के पीछे अपना नाम और पता लिख देना। हम आपको चिट्ठी लिखेंगे।

13. ⁠बूटलुराम माथरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बांसुरी भेट की।

14. पीएम आवास योजना के तहत तीन हितग्राहियों को उनके सपनों के घर का चाबी सौंपते वक्त पीएम ने आत्मीयता पूर्ण बात कीं।

15. सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ की संस्कृति की पहचान और महिला सशक्तीकरण की प्रतीक बिलासा देवी केंवट का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

16. पीएम आवास योजना के हितग्राहियों की खुशी को जानने समझने के लिए पीएम मोदी ने रोचक उदाहरण भी पेश किया। वे बोले, जैसे आप सब या ट्रेन में सफर कर रहे हैं, आपको सीट नहीं मिली है। कल्पना कीजिए काफी देर तक खड़े होकर सफर करने के बाद कुछ देर के लिए सही बैठने के लिए सीट मिल जाती है तो कितनी शांति मिलती है। ये तो पीढ़ी-दर-पीढ़ी झोपड़ियों में रहते आ रहे हैं। इनकी खुशी का अंदाजा आप नहीं लगा सकते। मोदी ही लगा सकता है।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story