Begin typing your search above and press return to search.

PM Modi Visit Chhattisgarh- पोस्टर लहराते बेटी पर जब मोदी की पड़ी नजर, और सुरक्षा कर्मियों से पीएम ने ये कहा

PM Modi Visit Chhattisgarh-पीएम मोदी को सीएम विष्णुदेव साय ने शाल भेंट किया। शाल में टोढ़ी यंत्र और मारिया नृत्य को दर्शाते भित्त चित्र बना था जो बस्तरिहा संस्कृति की याद दिला रही थी। बूटलुराम माथरा ने पीएम को बांसुरी भेट की। पढ़ें झलकियां...

PM Modi Visit Chhattisgarh- पोस्टर लहराते बेटी पर जब मोदी की पड़ी नजर, और सुरक्षा कर्मियों से पीएम ने ये कहा
X
By Radhakishan Sharma

PM Modi Visit Chhattisgarh- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब विकास व निर्माण कार्यों के लिए फंड की चर्चा कर रहे थे और छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा करने की बात कर रहे उसी वक्त भीड़ के बीच पोस्टर लहराते बेटी पर नजर पड़ी। भाषण रोककर वे बोल, बहुत देर से बेटी पोस्टर लहरा रही है। फिर सुरक्षा कर्मियों से कहा कि उनसे हमारा पोस्टर ले आइए। फिर पोस्टर लहराने वाली लड़की से कहा कि पोस्टर के पीछे अपना नाम और पता लिख देना। हम आपको चिट्ठी लिखेंगे।


0 पीएम मोदी को सीएम विष्णुदेव साय ने शाल भेंट किया। शाल में टोढ़ी यंत्र और मारिया नृत्य को दर्शाते भित्त चित्र बना था जो बस्तरिहा संस्कृति की याद दिला रही थी।

0 ⁠बूटलुराम माथरा ने पीएम को बांसुरी भेट की।

0 पीएम आवास योजना के तहत तीन हितग्राहियों को उनके सपनों के घर का चाबी सौंपते वक्त पीएम उनसे बात करना भी नहीं भूले।

0 सीएम विष्णुदेव साय ने पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ की संस्कृति की पहचान और महिला सशक्तीकरण की प्रतीक बिलासा देवी केंवट का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।

0 राज्यपाल रमेन डेका व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पीएम का मोहभट्ठा हेलीपैड में अगुवानी की।

0 30700 करोड़ के विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन की पीएम मोदी ने चर्चा की। उन्हाेंने जाेर देकर कहा कि विकास कार्यों के लिए बजट के साथ-साथ नेक नियत भी जरुरी है। कांग्रेस शासन के भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हुए कहा कि कांग्रेस की तरह मन मस्तिष्क में बेइमानी भरी हो तो खजाना खाली हो जाता है।

0 भाषण की शुरुआत में पीएम ने रतनपुर की मां महामाया, माता कौशिल्या की भूमि और गुरुघासीदास का जिक्र किया। भक्त माता कर्मा जयंती के अवसर पर डाक टिकट जारी करने का जिक्र करते हुए बधाई दी।

0 पीएम आवास योजना के हितग्राहियों की खुशी को जानने समझने के लिए पीएम मोदी ने रोचक उदाहरण भी पेश किया। वे बोल जैसे आप सब या ट्रेन में सफर कर रहे हैं,आपको सीट नहीं मिली है। कल्पना कीजिए काफी देर तक खड़े होकर सफर करने के बाद कुछ देर के लिए सही बैठने के लिए सीट मिल जाती है तो कितनी शांति मिलती है। ये तो पीढ़ी-दर-पीढ़ी झोपड़ियों में रहते आ रहे हैं। इनकी खुशी का अंदाजा आप नहीं लगा सकते। मोदी ही लगा सकता है।

0 मैं प्रभु राम के ननिहालवासियों को ,आप सभी साथियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। जय श्रीराम।

0 नेक नियती का सबसे बड़ा उदाहरण है गैस पाइप लाइन का बिछना। आपके घरों में पाइप के जरिए जैसे पानी पहुंचता है वैसे ही रसोई घर में पाइप लाइन के जरिए गैस पहुंचेगा।

Next Story