Begin typing your search above and press return to search.

PM Modi News: PM मोदी ने की छत्तीसगढ़ के CM की खुलकर तारीफ, बोले... विष्णुदेव राज्य का कायाकल्प कर रहे हैं

PM Modi News: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल गुजरात के डोडियापाड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की जमकर तारीफ की।

PM Modi News: PM मोदी ने की छत्तीसगढ़ के CM की खुलकर तारीफ, बोले... विष्णुदेव राज्य का कायाकल्प कर रहे हैं
X
By Radhakishan Sharma

PM Modi News: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल गुजरात के डोडियापाड़ा में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जनजातीय समाज से आते हैं। वे छत्तीसगढ़ का कायापलट कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा की वे पिछले दिनों छत्तीसगढ़ गए थे, वहां जनजातीय गौरव के प्रतीक शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर भव्य जनजातीय संग्रहालय का निर्माण किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी को विशेषकर गुजरात के और देश के मेरे जनजातीय परिवार को बहुत बहुत बधाई देता हूं। पीएम ने कहा कि वर्ष 2021 में भगवान बिरसा मुंडा के जन्म दिवस को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की। जब-जब देश के सम्मान स्वाभिमान स्वराज की बात आई तो आदिवासी समाज सबसे पहले खड़ा हुआ। स्वतंत्रता संग्राम इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। जनजातीय समाज को प्रेरणा देने वाले छत्तीसगढ़ के वीर नारायण सिंह ओड़िशा से लक्ष्मण नायक जैसे वीरों ने आजादी के लिए अपार त्याग किया,जीवनभर अंग्रेजों को चैन से बैठने नहीं दिया। आदिवासी समाज ने आजादी के लिए अपना लहू बहाया है। कुछ दिन मैं छत्तीसगढ़ गया था। छत्तीसगढ़ की सरकार आदिवासी समाज के साथ ही छत्तीसगढ़ के लिए बेहतर काम कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की कायापलट कर रहे हैं।

देखें वीडियो



Next Story