Begin typing your search above and press return to search.

PM Modi ka sahu Kard: CG साहू कार्ड! पीएम मोदी का फिर साहू कार्ड...अरुण साव का लिया नाम, खुद को साहू समाज से जोड़ा, छत्तीसगढ़ में 35 लाख साहू वोटर

PM Modi ka sahu Kard: लोकसभा चुनाव 2019 में यही अप्रैल के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरबा की सभा में साहू वोटरों को साधने की कोशिश की थी, तो 11 लोकसभा सीटों में से नौ सीटें बीजेपी की झोली में आ गई थी। इस बार भी पीएम मोदी ने आज सक्ती की सभा में साहू वोटरों को साधने दो बार साहू समाज का जिक्र किया।

PM Modi ka sahu Kard: CG साहू कार्ड! पीएम मोदी का फिर साहू कार्ड...अरुण साव का लिया नाम, खुद को साहू समाज से जोड़ा, छत्तीसगढ़ में 35 लाख साहू वोटर
X
By Sandeep Kumar

PM Modi ka sahu Kard: रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 के प्रचार के सिललिसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दो दिन के दौरे पर हैं। आज उन्होंने दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया। जांजगीर लोकसभा इलाके के सक्ती में उन्होंने जोरदार भाषण देते हुए कांग्रेस पर कई बड़े हमले किए। उन्होंने छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत के प्रधानमंत्री का सिर फोड़ने वाले बयान पर सियासी तड़का मारा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले उनके सिर फोड़ने की बात कहते हैं, गालियां देते हैं मगर जब तक छत्तीसगढ़ की बहनों और माताओं का मेरे उपर रक्षा कवच है, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। वे बोले, मोदी को 140 करोड़ लोगों का आर्शीवाद मिला है, ऐसे में मौत को भी इंतजार करना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सक्ती की सभा में आदिवासी समाज को ही नहीं साधा बल्कि ओबीसी और खासकर साहू समाज पर भी फोकस किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी जब पहली बार आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने जा रही थी, तो विरोध किया और अब चुने जाने के बाद अनाप-शनाप बोलती रही। कांग्रेस कभी भी आदिवासियों का हित नहीं चाहती। फिर बोले...आपलोगों ने पिछले चुनाव में बीजेपी पर भरोसा किया तो मैंने अपने साथी अरुण साव को बड़ी जिम्मेदारी दी। उसके कुछ देर बाद उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले मुझे गाली दे रहे हैं, मोदी को गाली दे रहे हैं, साहू समाज को गाली दे रहे हैं...मगर उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे।

छत्तीसगढ़ में 12 साहू विधायक

छत्तीसगढ़ में साहू समाज को बीजेपी के समर्थक माना जाता है। मगर पिछले विधानसभा चुनाव में 12 साहू विधायक बने हैं, उनमें बीजेपी और कांग्रेस के छह-छह विधायक शामिल हैं। बीजेपी ने 12 साहू को टिकिट दिया था और कांग्रेस ने नौ। 20 में से 12 चुनाव जीत गए। इस मायने में कांग्रेस का औसत अच्छा रहा। ओबीसी में सबसे अधिक विधायक साहू समाज से बने हैं। दूसरे नंबर पर यादव 5 और कुर्मी 4 विधायक हैं। छत्तीसगढ़ में करीब 22 परसेंट साहू आबादी है। 35 लाख के करीब वोट भी हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जांजगीर-चांपा के अंतर्गत सक्ती जिले के कॉलेज ग्राउंड जेठा बाराद्वार में चुनावी सभा को संबोधित किया। विजय संकल्प शंखनाद महारैली में अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने जय जोहार से की। उन्होंने कहा, कोसा-कासा और कंचन की धरती में आज एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। कुछ महीने पहले लोकसभा चुनाव में मैं आप सभी से आशीर्वाद मांगने आया था, आज फिर तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। प्रधानमंत्री ने कहा, 10 साल तक आपने मुझे देखा है, मैं आपके लिए दौड़ रहा, आपके लिए जाग रहा, इन 10 साल में मैंने एक भी छुट्टी नहीं ली है। सोशल मीडिया में लोग कहते हैं कि मोदी कितना काम करते हैं, दिन रात दौड़ते-भागते रहते हैं, इन कामों के बदले मैं आपसे फिर आशीर्वाद मांगने आया हूं। मैं निश्चिंत हूं क्योंकि आप लोग बहुत दिलदार हैं। बहुत आशीर्वाद देने वाले लोग हैं। मैंने जब भी आपसे आशीर्वाद मांगा तो आपने कोई कसर नहीं छोड़ी है।

उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि आगामी 26 अप्रैल को मोदी के लिए एक घंटे निकालकर वोट करना है। आपको जांजगीर-चांपा लोकसभा से प्रत्याशी कमलेश जांगडे और रायगढ़ लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को मेरी मदद से लिए दिल्ली भेजना है। उन्होंने कहा, मुझे माँ चंद्रहासिनी, अष्टभुजी मैय्या, गिरौदपुरी धाम, दामाखेड़ा की कृपा और आप सभी जनता के आशीर्वाद पर पूरा भरोसा है।

प्रधानमंत्री ने रामनामी समाज के योगदानों को याद करते हुए कहा, रामनामी समुदाय अपनी भक्ति, समर्पण और प्रभु के प्रेम भजन के लिए जाना जाता है। कहते हैं कि रामनामी समुदाय के पूर्वजों के पहले ही बता दिया था कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा कब होगी। यह सौभाग्य हमें मिला। उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस के लोग हम पर तंज करते थे। हर चुनाव में हमें पूछा जाता था, मंदिर कब बनेगा, गली-मोहल्लों में कांग्रेस कहा करते थे, मंदिर वहीँ बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे। आज देखिए भव्य मंदिर भी बना, तारीख भी बताई और न्योता भी दिया लेकिन कांग्रेस ने हमारी आस्था का मजाक बनाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है। हमारी प्राथमिकता गरीब, युवा, महिला और किसानों का कल्याण है। कांग्रेस ने 60 साल तक गरीबी हटाओ का नारा दिया और अपने नेताओं के जेब भरते रहे, झूठा वादा किया। लेकिन मोदी ने झूठा सपना नहीं दिखाया बल्कि गरीबी में रहे 25 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला। हमारी नीयत सही थी, इसलिए नतीजे भी सही मिले। हमारा 10 साल का ट्रैक रिकार्ड है, हम जो कहते हैं उसे करने में कोई कमी नहीं छोड़ते।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, पहले छत्तीसगढ़ का किसान पानी होने के बावजूद भी धान ज्यादा नहीं उगाता था, क्योंकि उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती फसल को बेचना और कम मूल्य की थी। लेकिन आज हमारे विष्णु देव साय की सरकार ने यह समस्या दूर कर दी है। 45 हजार करोड़ रूपए बहुत कम समय में ही किसानों को मिल चुके हैं। 7 हजार करोड़ रूपए किसान सम्मान निधि के किसानों को मिल चुके हैं। मेरा वादा है कि यह रकम ऐसे ही आते रहेगा।

हम खेती-किसानी में ड्रोन तकनीक के जरिए माताओं-बहनों की साझेदारी भी सुनिश्चित करेंगे, इसके लिए हम ड्रोन दीदी योजना पर काम कर रहे हैं। हमारी 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गारंटी है। मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन देने वाली योजना आने वाले 5 साल तक चलती रहेगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपए तक मुफ्त स्वास्थ्य सहायता की गारंटी मिलती रहेगी। मैं आपसे कहता हूं कि यदि आपके परिवार में कोई बीमार हो जाए तो उसका अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज कराएं, पैसा आपका बेटा देगा।

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले कांग्रेस सरकार एक परिवार से रिमोट से चलाता था, इसके बाद आपने मोदी को आशीर्वाद देकर प्रधानमंत्री बनाया। कांग्रेस के लोग आदिवासियों की देश की सत्ता में भागीदारी को नकारते हैं, उसका विरोध किया। इतने सालो तक कांग्रेस की सत्ता रही, मगर कांग्रेस एक आदिवासी राष्ट्रपति नहीं दे पाई। जब हमने बनाया तो उन्होंने इसका खुला विरोध किया। कांग्रेस ने पास ना देश के लिए कोई विजन है, ना ही कोई कल्याण की सोच है।

मैं आप सभी से पूछता हूं कि क्या गरीब माँ का बेटा डॉक्टर, इंजीनियर नहीं बन सकता? कांग्रेस यह नहीं चाहती थी लेकिन हमने यह सम्भव किया। गरीब सेवा के मेरे प्रयासों पर कांग्रेस वाले कहते हैं-मोदी का सिर फोड़ देंगे, लेकिन मैं बता देता हूं कि मोदी का सुरक्षा कवच मोदी की माताएं-बहनें हैं। यहां कांग्रेस के नेता कहते हैं- मोदी मर जाएं, लेकिन जहां 140 करोड़ जनता का आशीर्वाद है वहां पर मौत को भी इंतेजार करना पड़ता है| इनकी ये बौखलाहट चुनाव की हार है, आपके वोट की ताकत का डर है। उन्होंने कहा, इंडी गठबंधन को दिया आपका वोट केंद्र में सरकार नहीं बना सकता लेकिन भाजपा को दिया वोट विकसित भारत बना सकता है।

जेठा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि आज महानदी के तट जेठा गांव की पावन धरती में देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन हुआ है| उनका बहुत-बहुत स्वागत। लोकसभा का यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है, इस चुनाव में हमें मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। जिसके लिए आपको भाजपा के प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद देना है।

सीएम साय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ की पहचान बदल दी| इसे अपराध, भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया| जबकि पिछले चार महीने में हमने मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार रही है, कांग्रेस के लोग वोट के लालच में भ्रम फैला रहे हैं कि उनका आरक्षण खत्म हो जाएगा। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि आरक्षण कभी भी खत्म नहीं होगा। कोई भी ताकत आरक्षण को ख़त्म नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है तो अब वे आरक्षण ख़त्म होने का भ्रम फैला रहे हैं। सीएम साय ने जनता से अपील की कि कांग्रेसियों की बातों में नहीं आना है, उसको सबक सिखाना है और इस चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलने देना है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story