Begin typing your search above and press return to search.

PM Modi in Sakti: अगर आप भी पीएम मोदी की सभा में शामिल होने सक्ती जा रहे, इन रास्तों का करें उपयोग...

PM Modi in Sakti:प्रधानमंत्री पीएम मोदी 23 अप्रैल मंगलवार को रायपुर आने के बाद सक्ती जिले के प्रवास पर रहेंगे।

PM Modi in Sakti: अगर आप भी पीएम मोदी की सभा में शामिल होने सक्ती जा रहे, इन रास्तों का करें उपयोग...
X
By Sandeep Kumar Kadukar

PM Modi in Sakti सक्ती। प्रधानमंत्री पीएम मोदी 23 अप्रैल मंगलवार को रायपुर आने के बाद सक्ती जिले के प्रवास पर रहेंगे। यहाँ एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस द्वारा जारी मार्ग व्यवस्था निम्नानुसार है...

01. पार्किंग नं. 01 व 02 में व्हीआईपी एवं मिडिया के लिये व्यवस्था की गयी है।

02. बाराद्वार तरफ से आने वाली वाहनो को पार्किंग नं. 03 से पार्किंग नं. 07 में व्यवस्था की गयी है।

03. सक्ती, खरसिया, जैजैपुर तरफ से आने वाली वाहनो को पार्किंग नं. 08 से पार्किंग नं. 20 में व्यवस्था की गयी है।

04. बिलासपुर एवं चांपा से आने वाली भारी वाहन हथनेवरा पाइंट से परिवर्तन होकर बम्हनीडीह, बिर्रा, हसौद, ड़भरा, चंद्रपुर होते रायगढ़ जाएगी।

05. रायगढ़ की ओर से आने वालरी भारी वाहन कंचनपुर चौंक सक्ती से डंडाई, नगरदा, सिवनी, चांपा होते बिलासपुर की ओर जावेगी।

06. बिलासपुर की ओर से आने वाली छोटी वाहन बाराद्वार जैजैपुर चौंक से डूमरपारा, डेरागढ़, रेल्वे फाटक जेठा होते सक्ती रायगढ़ जावेगी।

07. सक्ती तरफ सेे आने वालरी छोटी वाहन जेठा फाटक से डेरागढ, डूमर चौक, बाराद्वार जैजैपुर चौक से बिलासपुर की ओर जावेगी।


पीएम प्रोग्राम के दौरान सभा स्थल पर प्रतिबंधित वस्तुएं

01. बीडी, सिगरेट, तंबाकु, गुटखा, पान मसाला इत्यादि।

02. माचिस, लाईटर, लेजर इत्यादि अग्नि सामाग्री।

03. चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, आलपिन, पेचकस, प्लाश इत्यादि धारदार वस्तुएं।

04. कोल्ड्रिंक्स बोतल, कैन सभी बोतलबंद पेय पदार्थ एवं सभी ज्वलनशील सामाग्री।

05. खाने पीने की चीजें, टिफिन डिब्बा, थैला इत्यादि।

06. काला कपड़ा, सिक्का, भारी वस्तु इत्यादि।

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story