Begin typing your search above and press return to search.

PM Awas Yojna: मरने वालों को भी मिला आशियाना! पीएम आवास योजना में हुआ बड़ा खेल, एफआईआर दर्ज

PM Awas Yojna:बिलासपुर। गलत हितग्राहियों और मृत व्यक्तियों को हितग्राही बना ग्राम सभा के माध्यम से गलत प्रस्ताव पारित करवा फर्जी तरीके से पीएम आवास की राशि आहरण कर शासकीय राशि की अनियमितता बरतते हुए छल करने पर आवास मित्र पंचायत सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। 3 सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट में धांधली की पुष्टि हुई है। पंचायत सचिव, आवास मित्र व रोजगार सहायक ने मिलकर फर्जी तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6 लाख 70 हजार रुपए निकाल लिए। विभागीय जांच में पुष्टि होने के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस की शिकायत दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

PM Awas Yojna: मरने वालों को भी मिला आशियाना! पीएम आवास योजना में हुआ बड़ा खेल, एफआईआर दर्ज
X

PM Awas Yojna

By Radhakishan Sharma

PM Awas Yojna:बिलासपुर। गलत हितग्राहियों और मृत व्यक्तियों को हितग्राही बना ग्राम सभा के माध्यम से गलत प्रस्ताव पारित करवा फर्जी तरीके से पीएम आवास की राशि आहरण कर शासकीय राशि की अनियमितता बरतते हुए छल करने पर आवास मित्र पंचायत सचिव और रोजगार सहायक के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। 3 सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट में धांधली की पुष्टि हुई है। पंचायत सचिव, आवास मित्र व रोजगार सहायक ने मिलकर फर्जी तरीके से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6 लाख 70 हजार रुपए निकाल लिए। विभागीय जांच में पुष्टि होने के बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस की शिकायत दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

तखतपुर पुलिस ने बताया कि सुनील कुमार तिवारी जनपद पंचायत तखतपुर के विकास विस्तार अधिकारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि आवास मित्र आरोपी राजेश सोनवानी ने हितग्राही राजेश कुमार पिता कन्हैया के स्थान पर अपने स्वयं का खाता व आधार नंबर देकर स्वयं हितग्राही बन गया। अन्य हितग्राही सरस्वती मरावी के स्थान पर सरस्वती वर्मन का खाता व आधार नंबर देकर सरस्वती वर्मन को हितग्राही बना दिया है।

हितग्राही रामफल पोर्ते. जिसकी मौत हो गई है। उनके स्थान पर केहर सिंह श्रीवास के खाता व आधार नंबर देकर केहर सिंह श्रीवास को हितग्राही बनाया है। हितग्राही लैनी बाई पति जनक राम गंर्धव के स्थान पर रागिनी सोनवानी के खाता व आधार नंबर देकर रागिनी सोनवानी को हितग्राही बनाया है। हितग्राही सोनादेवी अग्रवाल पिता प्रदीप अग्रवाल के स्थान पर सरोजनी बंजारे के खाता व आधार नंबर देकर सरोजनी बंजारे को हितग्राही बनाया है। हितग्राही गंगोत्री यादव की मौत हो चुकी है। उनके स्थान पर गंगोत्री पात्रे के खाता व आधार नंबर देकर गंगोत्री पात्रे को हितग्राही बनाया है। इस तरह राजेश सोनवानी के खाते में 1 लाख 20 हजार रूपए, सरस्वती वर्मन के खाते में 1 लाख 20 हजार रुपए, केहर सिंह श्रीवास के खाते में 95 हजार रुपए, रागिनी सोनवानी के खाते में 96 हजार रुपए , सरोजनी बंजारे के खाते में 1 लाख 20 हजार रुपए, गंगोत्री पात्रे के खाते में 1 लाख 20 हजार रुपए समेत कुल 6 लाख 70 हजार रुपए जमा कर दिए।

प्रस्ताव पारित कर पैसा निकाले–

वास्तविक हितग्राही राजेश कुमार, सरस्वती मरावी, रामफल पोर्ते (मृत), लैनी बाई, जनकराम गंधर्व, सोना देवी अग्रवालप्रदीप अग्रवाल, गंगोत्री यादव (मृत) के स्थान पर राजेश कुमार सोनवानी, सरस्वती वर्मन, केहर सिंह श्रीवास, रागिनी सोनवानी, सरोजनी बंजारे, गंगोत्री पात्रे का ग्राम सभा में 29 सितंबर 2020 से 13 अक्टूबर 2023 के मध्य गलत प्रस्ताव पारित कर शासकीय राशि की अनियमितता बरतते हुए छल करना पाया गया है।

जिला पंचायत के तीन सदस्यीय टीम ने की जांच–

ग्राम पंचायत बांधा के आवास आबंटन में सम्पूर्ण जानकारी होने के बाद भी रितेश श्रीवास अस्थायी रोजगार सहायक, तत्कालिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के द्वारा शासकीय राशि की अनियमितता व छल को जानते हुए भी वास्तविक हितग्राहियों के स्थान पर राजेश सोनवानी आवास मित्र व दिलीप पात्रे पंचायत सचिव द्वारा गलत व्यक्तियों का पंजीयन व जियो टैग किया। मामला संज्ञान में आने पर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल ने जिला पंचायत बिलासपुर से 3 सदस्यीय टीम गठित कर जांच करवाई। जांच में मामला प्रमाणित पाए जाने पर जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल के निर्देश पर एफआईआर दर्ज करवाने की कार्यवाही हुई।

Next Story