Begin typing your search above and press return to search.

CG PM Awas Yojana gramin Update: PM आवास में छत्तीसगढ़ देश में नम्बर-1, सुशासन, नवाचार से PM आवास ग्रामीण में छत्तीसगढ़ अव्वल

CG PM Aawas Yojna gramin छत्तीसगढ़ के लिए यह गौरव की बात है कि PM आवास में छत्तीसगढ़ देश में नम्बर-1 है। सुशासन, नवाचार से PM आवास ग्रामीण में छत्तीसगढ़ ने देशभर में नाम कमाया है।

CG PM Awas Yojana gramin Update: PM आवास में छत्तीसगढ़ देश में नम्बर-1, सुशासन, नवाचार से PM आवास ग्रामीण में छत्तीसगढ़ अव्वल
X
By Ragib Asim

CG PM Aawas Yojna gramin : रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए यह गौरव की बात है कि PM आवास में छत्तीसगढ़ देश में नम्बर-1 है। सुशासन, नवाचार से PM आवास ग्रामीण में छत्तीसगढ़ ने देशभर में नाम कमाया है।

पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए पहले कैबिनेट में 18 लाख 12 हजार आवास की स्वीकृति मिली थी। 22 महीने में 7 लाख 17 हजार आवास पूर्ण किये गए। जो योजना आरम्भ 2106 से 2025 तक कुल पूर्ण 16.50 लाख आवास का 34 फीसदी है । 2106-25 में स्वीकृत आवास में कुल 78 फीसदी आवास का निर्माण पूरे किए गए।

औसत प्रतिदिन आवास पूर्णता में छत्तीसगढ़ ने देश में प्रथम स्थान अर्जित किया है। सुशासन और नवाचार से आपत्तियों का तत्काल निराकरण भी किया जा रहा है। अफसरों ने बताया कि बारिश के पानी का ज़मूचित प्रबन्धन और भूमिगत जलश्रोत को बनाये रखने के लिए मोर गांव मोर पानी अभियान से डेढ़ लाख से अधिक आवासों में बन रैन वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट का निर्माण भी किया जा रहा है।

इन योजनाओ ने छत्तीसगढ़ को देश में बनाया नम्वर वन

सुशासन एवं नवाचार
हेल्पलाइन नंबर
GIS आधारित गृह पोर्टल
GIS आधारित योजना निर्माण, आवास मित्रों कि आवास मित्रों के माध्यम से आवास निर्माण के प्रगति कि निगरानी।
विगत 5 माह में 400 से अधिक प्रकरणों का समयबद्ध निराकरण।
आवास मित्र- 5000 से अधिक आवास मित्र एवं रोजगार सहायकों की सेवाएं जिससे आवास निर्माण कि गति सुधर रही।
आवास से आजीविका- 8000 से अधिक दीदियाँ सेंटरिंग प्लेट एवं निर्माण सामग्री की आपूर्ति के कार्य से लखपति दीदी बनीं। CLF के माध्यम से आवास निर्माण एवं आजीविका हेतु हितग्राहियों को 70+ करोड़ के आसान ऋण का वितरण।
राजमिस्त्री प्रशिक्षण- R-SETI के माध्यम से 3000 से अधिक राजमिस्त्री प्रशिक्षित ।
अटल डिजिटल सुविधा केंद्र- 4500 से अधिक ग्राम पंचायतों में PMAY-G के हितग्राहियों का किश्तों का आहरण हुआ आसान, राज्य में प्रतिदिवस लगभग 2000 आवासों का हो रहा निर्माण।
मोर गाँव मोर पानी अभियान- 1.5 लाख से अधिक आवासों में 3000 रु. से भी कम लागत से बन रहे रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम।

Ragib Asim

रागिब असीम – समाचार संपादक, NPG News रागिब असीम एक ऐसे पत्रकार हैं जिनके लिए खबर सिर्फ़ सूचना नहीं, ज़िम्मेदारी है। 2013 से वे सक्रिय पत्रकारिता में हैं और आज NPG News में समाचार संपादक (News Editor) के रूप में डिजिटल न्यूज़रूम और SEO-आधारित पत्रकारिता का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की, जहाँ उन्होंने ज़मीन से जुड़ी रिपोर्टिंग के मायने समझे। राजनीति, समाज, अपराध और भूराजनीति (Geopolitics) जैसे विषयों पर उनकी पकड़ गहरी है। रागिब ने जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।

Read MoreRead Less

Next Story