Begin typing your search above and press return to search.

PM Awas Scame- पीएम आवास में खेला: आवास दिलाने का झांसा देकर पूर्व पार्षद ने लूट ली गरीबों की जीवनभर की कमाई, एफआईआर

PM Awas Scame- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में फर्जीवाड़ा का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक पूर्व पार्षद ने आवास दिलाने का झांसा देकर झोपड़पट्टी में रहने वाले गरीबों की जीवनभर की कमाई पर डाका डाल दिया है। महिला की रिपोर्ट पर पूर्व पार्षद अमित सिंह के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है।

PM Awas Scame- पीएम आवास में खेला: आवास दिलाने का झांसा देकर पूर्व पार्षद ने लूट ली गरीबों की जीवनभर की कमाई, एफआईआर
X
By Radhakishan Sharma

PM Awas Scame-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के मोहभट्ठा में कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी की ऐतिहासिक सभा हुई थी। सभा में पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के दो लाख गरीबों को उनके पक्का आवास की चाबी सौंपी थी। पीएम गृह प्रवेश उत्सव पर यहां आए थे। तब प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी जनसभा को पीएम ने संबोधित किया था। आवास की चाबी सौंपते वक्त पीएम मोदी ने हितग्राही महिला से पूछा था कि आवास के नाम पर किसी ने पैसे तो नहीं मांगे। मोहभट्ठा की सभा में पीएम मोदी ने जाे आशंका जाहिर की थी वह अब सच साबित हो गया है। पूर्व पार्षद अमित सिंह ने पीएम आवास दिलाने के नाम पर एक नहीं एक दर्जन से ज्यादा गरीब महिलाओं को ठग लिया है। पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर सरकंडा पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में अमित सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है।

लिंगियाडीह का यह इलाका आज से छह साल पहले ग्राम पंचायत हुआ करता था। परिसीमन के बाद अब यह निगम का हिस्सा बन गया है। ग्राम पंचायत का विलोपन कर इसे वार्ड का रुप दे दिया गया है। वार्ड क्रमांक 50 श्याम नगर वार्ड के पूर्व पार्षद अमित सिंह ने पीएम आवास दिलाने का झांसा देकर 13 महिलाओं को ठगा है। पीएम आवास के नाम पर एक महिला से 62 रुपये ले लिया। गरीब महिला ने पाई-पाई कर यह सब जोड़ा था। पूर्व पार्षद ने उसकी जीवन भर की गाढ़ी कमाई को चट कर गया है। 12 अन्य महिलाओं से आवास के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये ले लिया। फर्जीवाड़ा की हद देखिए रुपये लेने के बाद पूर्व पार्षद ने फर्जी रसीद भी गरीब महिलाओं को थमा दिया।

लिंगियाडीह श्याम नगर वार्ड की चंपा बाई ने सरकंडा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के साथ ही बताया कि अमित ने पीएम आवास दिलाने के नाम पर पांच हजार रुपये ले लिया और रसीद भी दे दी। इसी बीच भरोसा दिलाने के बहाने जोन कमिश्नर के नाम पर फर्जी एनओसी भी बनवाकर दे दिया। वार्ड की 13 महिलाएं उसके झांसे में आ गई। सभी से अमित ने आवास के नाम पर रुपये ले लिया।

0 शराब तस्करी के आरोप में एक भाई जेल में

नगरीय निकाय चुनाव के दौरान शराब की तस्करी के आरोप में पूर्व पार्षद अमित का बड़ा भाई पंकज सिंह जेल में बंद है। बिलासपुर नगर निगम चुनाव में अमित पार्षद प्रत्याशी था। चुनाव में शराब बांटने के लिए गोवा से शराब मंगाई थी।

0 चार साल से सात दुकानों का किराया भी खा गया

बहतराई रोड में निगम की दुकानें है, जिसे व्यवसायियों व ग्रामीणों को किराए पर दे दिया है। निगम के कब्जे वाले सात दुकानों का हर महीने बेखौफ किराया भी वसूल करते रहा। चार साल तक दुकानदारों से किराया वसूला और खा गया। किराया वसूलने के एवज में वह फर्जी रसीद भी देता था। फर्जीवाड़े की निगम अफसरों को जानकारी मिलने के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अचरज की बात ये कि सरकंडा पुलिस ने इस मामले में अब तक कार्रवाई नहीं की है।

Next Story