Begin typing your search above and press return to search.

Petrol Viral News: छत्तीसगढ़ का चमत्कारी कुआं... पानी की जगह निकलने लगा पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर ले गए लोग, वीडियो वायरल...

Petrol Viral News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम के एक घर में स्थित कुएं से पेट्रोल निकलने लगा। सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ घर में जमा हो गई और लोग बाल्टी और ड्रमों में पेट्रोल निकालन ले जाने लगे।

Petrol Viral News: छत्तीसगढ़ का चमत्कारी कुआं... पानी की जगह निकलने लगा पेट्रोल, बाल्टी भर-भरकर ले गए लोग, वीडियो वायरल...
X
By Neha Yadav

Petrol Viral News: दंतेवाडा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम के एक घर में स्थित कुएं से पेट्रोल निकलने लगा। सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ घर में जमा हो गई और लोग बाल्टी और ड्रमों में पेट्रोल निकालन ले जाने लगे। वहीं प्रशासन और पुलिस को जानकारी मिलते ही पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

गीदम के वार्ड नंबर 12 निवासी भोलू जैन के घर के कुएं में बुधवार को अचानक पेट्रोल निकलने लगा। घर के लोगों को उस पेट्रोल की गंध आने लगी। उन्होंने जब बाल्टी डालकर पानी निकला तो कुंए से पेट्रोल निकला। आसपास के लोगों को जब जानकारी हुई तो वह घर से पेट्रोल ले जाने लगे।



पुलिस को जानकारी मिली तो उन्होंने इलाके को सील कर दिया और लोगों की आवाजाही इलाके में बंद कर दी। इस मामले की जांच को पता चला कि घर के ठीक पीछे बाफना पेट्रोल पंप है। यह पेट्रोल पंप गीदम पुराने बस स्टैंड पर है। कुंए से इसकी दूरी मात्र 100 मीटर दूरी पर है। जांच में जानकारी मिली कि कुछ दिनों पहले पेट्रोल पंप का टैंक फट गया था जिससे पेट्रोल जमीन के अंदर से रिस कर कुंए में पहुंच रहा था। जानकारी मिलने पर प्रशासन ने पेट्रोल पंप को बंद करवा दिया है।

पेट्रोल पंप संचालक ने की थी चोरी की शिकायत

गीतम पुराने बस स्टैंड में स्थित भकना पेट्रोल पंप के संचालक में कुछ दिनों पहले गीदम थाने में पेट्रोल चोरी की शिकायत की थी। शिकायत के अनुसार हर दिन पेट्रोल पंप से पेट्रोल कम हो रहा था पर सीसीटीवी से अवलोकन में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा था। आसपास पुलिस ने मुखबिर लगा रखे थे पर पुलिस को पेट्रोल पंप चोरी का सुराग नहीं मिल पा रहा था। फिर जब खाद्य विभाग के साथ प्रशासन की टीम पहुंची तो पूरा माजरा समझ में आया। जिसके अनुसार पेट्रोल पंप का जमीन के अंदर स्थित पेट्रोल टैंक फटने के चलते अंदर ही अंदर पेट्रोल रिस कर कुंए तक पहुंच जा रहा था और पुलिस पेट्रोल कम होने का कारण तलाश कर रही थी।

टैंक खाली कर करवाई जाएगी मरम्मत

वही मामला सामने आते ही पुलिस ने पहुंचकर सुरक्षा के लिहाज से भीड़ को हटा दिया और पूरे इलाके को सील कर पुलिस जवानों की तैनाती कर दी। सुरक्षा के लिए पुलिस जवान दिन के अलावा रात को भी डटे रहे। फायर ब्रिगेड बिजली विभाग की टीम भी मौके पर लगाई गई है। पेट्रोल पंप के मालिक ने पेट्रोल रिसने की जानकारी कंपनी को दी है। कंपनी के टेक्नीशियनों के आने के बाद जमीन के अंदर दबी टंकी से पेट्रोल खाली कर टैंक को ठीक किया जाएगा।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story