Begin typing your search above and press return to search.

Pendra Forest Range Officer Suspend: ग्रीन क्रेडिट योजना में गड़बड़ी पड़ी भारी, मुख्य वनसंरक्षक ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर को किया निलंबित

Pendra Forest Range Officer Suspend: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी ग्रीन क्रेडिट योजना(Green Credit Scheme) में लापरवाही करना एक अधिकारी को भारी पड़ गया. फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के चलते मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर संभाग ने निलंबित (Pendra Forest Range Officer Suspend) कर दिया है.

Pendra Forest Range Officer Suspend: ग्रीन क्रेडिट योजना में गड़बड़ी पड़ी भारी, मुख्य वनसंरक्षक ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर को किया निलंबित
X
By Neha Yadav

Pendra Forest Range Officer Suspend: गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी ग्रीन क्रेडिट योजना(Green Credit Scheme) में लापरवाही करना एक अधिकारी को भारी पड़ गया. फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के चलते मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर संभाग ने निलंबित (Pendra Forest Range Officer Suspend) कर दिया है.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक़, खोडरी वनपरीक्षेत्र के परिक्षेत्र अधिकारी मनीष श्रीवास्तव पर शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है. डेटॉल, महत्वाकांक्षी ग्रीन क्रेडिट योजना के तहत वृक्षारोपण करने में इन्होने अनियमितता की है. पौधों की जगह बीज रोपित कर दिए. इसका खुलासा तब हुआ जब 24 अगस्त 2025 को खोडरी परिक्षेत्र में ग्रीन क्रेडिट योजना के तहत किए गए वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण किया गया.

वृक्षारोपण कार्य का निरीक्षण करने पर कई तरह की अनियमितता सामने आयी. निरक्षण करने पर पता चला पौधों को मानक दूरी पर नहीं लगाया गया साथ ही पौधों की जगह बीज रोपित किये गए हैं. इसके अलावा शासन से करोड़ के बजट मिले लेकिन बेहद कम पौधे ही तैयार कर वृक्षारोपण किये गए.

जांच में यह बात भी सामने आयी आई कि उन्होंने पौधारोपण कराने के लिए कोरबा जिले के पाली से करीब 40000 पौधे मंगाए और वृक्षरोपण किया. इतना ही शासकीय नियमों के अनुसार 15 अगस्त तक वृक्षारोपण करना था लेकिन इन्होने नियमो की अवहेलना करते हुए सितम्बर माह में वृक्षारोपण किया.

फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर ससपेंड

मामला सामने आने के बाद परिक्षेत्र अधिकारी मनीष श्रीवास्तव पर कार्रवाई हुई है. मुख्य वन संरक्षक बिलासपुर संभाग IFS प्रभात मिश्रा ने परिक्षेत्र अधिकारी मनीष श्रीवास्तव निलंबित कर दिया है. छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 (1) (क) तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू की गई है. निलंबन अवधि में उन्हें अचानकमार टाइगर रिजर्व, लोरमी के मुख्यालय में अटैच किया गया है. वहीँ, अब खोडरी परिक्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार वन परिक्षेत्र अधिकारी पेंड्रा, ईश्वरी प्रसाद खूंटे को सौंपा गया है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story