Begin typing your search above and press return to search.

Pastor Bajinder Singh: दुष्कर्म केस में पादरी को उम्रकैद, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस विधायक ने किया था दंडवत प्रणाम...

Pastor Bajinder Singh: चर्चित पास्टर बजिंदर सिंह को मोहाली जिला कोर्ट ने दुष्कर्म के केस में उम्रकैद की सजा सुनाई है। 28 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट से पास्टर को गिरफ्तार किया गया था। आज कोर्ट ने फैसला सुनाते हुये उम्रकैद की सजा सुनाई है।

Pastor Bajinder Singh: दुष्कर्म केस में पादरी को उम्रकैद, छत्तीसगढ़ की कांग्रेस विधायक ने किया था दंडवत प्रणाम...
X
By Sandeep Kumar

Pastor Bajinder Singh: मोहली। चमत्कार के जरिए बड़ी-बड़ी बीमारियों को ठीक करने का दावा करने वाले पास्टर बजिंदर सिंह को पंजाब की मोहाली जिला कोर्ट ने दुष्कर्म के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है। पास्टर पर यह आरोप एक महिला ने 2018 में जीरकपुर पुलिस थाने में दर्ज कराया था।

जानिए क्या है बजिंदर पर आरोप

2018 में 35 वर्षीय महिला ने बजिंदर सिंह पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़िता ने शिकायत में बताया कि पास्टर बजिंदर सिंह ने मोहाली स्थित अपने घर में बुलाया और इस दौरान उसके साथ जबरदस्ती रेप किया। साथ ही घटना का वीडियो रिकाॅर्ड कर ब्लैकमेल कर धमकी देता था। आरोपी के खिलाफ आईपीसी धारा 376, 420, 354, 294, 323, 506, 148 और 149 के तहत केस दर्ज किया गया था।

पीडिता की शिकायत के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने दिल्ली हवाई अड्डे से उसे गिरफ्तार किया और 28 मार्च को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उसे दोषी ठहराया था। आज 1 अप्रैल को कोर्ट ने सजा सुनाते हुये बजिंदर सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

मालूम हो कि 11 दिसंबर 2022 में जालंधर में बजिंदर सिंह की सभा हुई थी। इस सभा में छत्तीसगढ की कांग्रेस विधायक कविता प्राण लहरे भी शामिल हुई थी। इस दौरान मंच पर विधायक ने पास्टर बजिंदर सिंह के चरणों पर दंडवत प्रणाम किया था और माइक में कहा था कि प्रभु यीशु मसीह के आर्शीवाद से वो विधायक बनी है। इस वीडियो को बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया था।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story