Begin typing your search above and press return to search.

Pandit Pradeep Mishra: राजनांदगांव में पंडित प्रदीप मिश्रा आज से कर रहे शिव महापुराण कथा, पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए जारी की ट्रैफिक एडवायजरी

Pandit Pradeep Mishra: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आज से 8 अगस्त तक कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम होना है...

Pandit Pradeep Mishra: राजनांदगांव में पंडित प्रदीप मिश्रा आज से कर रहे शिव महापुराण कथा, पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए जारी की ट्रैफिक एडवायजरी
X
By Sandeep Kumar

Pandit Pradeep Mishra राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आज से 8 अगस्त तक कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का कार्यक्रम होना है। ऐसे में कथा में शामिल होने के लिए जाने वाले लोगों को किसी तरह की असुविधा न हो इसके लिए राजनांदागांव पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की है।

ट्रैफिक एडवायजरी

2 से 8 अगस्त तक अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक प्रदीप मिश्रा जी (सिहोर वाले) का कार्यक्रम प्रस्तावित है। आम जनता को यातायात के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए सुगम यातायात संचालन हेतु यातायात पुलिस राजनांदगांव द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी (समय सुबह 06.00 बजे से रात्रि 20.00 बजे तक के लिये) जारी किया गया है। जो निम्नानुसार है-

ऽ फरहद चौक से महामाया चौक की ओर, अम्बेडकर चौक से महामाया चौक की ओर, नंदई चौक से महामाया चौक की ओर सभी भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।

ऽ डोंगरगांव, अं0चौकी, मोहला मानपुर की ओर से आने वाली सभी वाहन फरहद चौक से रेवाडीह की ओर से नेशनल हाईवे में जायेगें।

ऽ डोंगरगांव, अं0चौकी, मोहला-मानपुर, खैरागढ़ की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का पार्किंग स्थल कमला कॉलेज एवं गुरूनानक स्कूल रहेगी।

ऽ रायपुर एवं दुर्ग की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों का पार्किंग स्थल कमला कॉलेज एवं गुरूनानक स्कूल रहेगी।

ऽ आयेजन के दौरान चौखड़िया पारा से गौरव पथ मार्ग, कविता काम्पलेक्स से गौरव पथ, सर्किट हाउस से गौरव पथ मार्ग, शिवनगर से गौरव पथ की ओर आने वाले मार्ग, सागर नगर से गौरव पथ की ओर आने वाले मार्ग, गंज मंडी साहू सदन की ओर से आने वाले सभी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगें।

ऽ गुजराती स्कूल, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल एवं साइंस कॉलेज के विद्यार्थी एवं शिक्षक अपने साथ अपना परिचय पत्र अनिवार्य रूप से साथ में रखेगे।

ऽ सभी श्रद्धालु अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल में ही पार्किंग करेंगे एवं वाहन रोड में खड़ी कर आवागमन बाधित नही करेंगे।

बता दें, कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का यह कार्यक्रम सार्वजनिक नहीं है, ऑनलाइन प्रसारण कार्यक्रम है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story