Begin typing your search above and press return to search.

Pandit Pradeep Mishra: अमलेश्वर में पंडित प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे शिवपुराण कथा, आप भी पहुंचना चाहते हैं कार्यक्रम स्थाल, पढ़ लें पुलिस की एडवाइजरी...

Pandit Pradeep Mishra: मशहूर कथावाचक सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों छत्तीसगढ़ में हैं। दुर्ग के अमलेश्वर में शिवपुराण कथा का आयोजन किया जाएगा...

Pandit Pradeep Mishra: अमलेश्वर में पंडित प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे शिवपुराण कथा, आप भी पहुंचना चाहते हैं कार्यक्रम स्थाल, पढ़ लें पुलिस की एडवाइजरी...
X
By Sandeep Kumar Kadukar

Pandit Pradeep Mishra दुर्ग। मशहूर कथावाचक सिहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा इन दिनों छत्तीसगढ़ में हैं। दुर्ग के अमलेश्वर में शिवपुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों लगभग पूरी हो चुकी है। गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के पीने के लिए पानी कई जगहों पर शावर सिस्टम भी लगाए जा रहे है। कार्यक्रम स्थल पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को देखते हुये डाॅक्टरों की टीम भी सभा स्थल में मौजूद रहेगी। कल 26 मई से 2 जून तक अमलेश्वर जिला दुर्ग में पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा आयोजन होना है। कथा स्थल थाना अमलेश्वर के सामने मुख्य मार्ग से लगा हुआ है। इसे देखते हुए दुर्ग पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

सामान्य दिनों में इस मार्ग मे यातायात सामान्य रहता है, लेकिन शिव महापुराण कथा के दौरान लाखों की भीड़ को देखते हुये यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा श्रद्धालुओं के सुगमता व सुरक्षित यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दुर्ग, भिलाई, रायपुर शहर की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने के लिए निम्नानुसार मार्ग, पार्किंग एवं डायवर्शन प्लान तैयार किया गया है...

रुट /पार्किंग

टाटीबंध / कुम्हारी की ओर से आने वाले वाहन चालक

टाटीबंध ➡️ कुम्हारी ➡️कैवालय धाम ➡️ परसदा ➡️ मगरघटा ➡️भोथली ➡️आम बगीचा (पार्किंग )➡️कथा स्थल (पैदल )

सिरसा गेट / भिलाई 03 की ओर से आने वाले वाहन चालक

सिरसा गेट चौक ➡️ सिरसा कला ➡️नारधी ➡️ औरी ➡️ अमलीडीह ➡️मोतीपुर ➡️ग्रीन अर्थ सिटी के सामने (पार्किंग )/आमबगीचा (पार्किंग ) ➡️ कथा स्थल (पैदल )

पाटन की ओर से आने वाले वाहन चालक

पाटन ➡️ तुलसी ➡️खुडमुड़ी ➡️ सिकोला ➡️ झीट ➡️कोपेडीह ➡️अमलेश्वर डीह (पार्किंग )➡️कथा स्थल (पैदल )

भाटागांव (रायपुर )की ओर से आने वाले वाहन चालक

भाटागांव चौक ➡️ काठाडीह मार्ग ➡️खुडमुड़ा पुल ➡️ ग्राम उफरा (पार्किंग )➡️ कथा स्थल (पैदल )

रायपुर चौक की ओर से आने वाले वाहन चालक

रायपुरा चौक ➡️ महादेव घाट तिराहा ➡️ महादेव घाट / विसर्जन कुंड /लक्मण झूला (पार्किंग )➡️ कथा स्थल (पैदल )

रायपुर चौक एवं मोतीपुर की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन चालक वुड आई लैंड कालोनी से होकर भोजनालय के सामने बाईक पार्किंग मे वाहन खड़ा करेंगे :-

खुड़मुड़ा की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन चालक भोजनालय के सामने बाईक पार्किंग मे वाहन खड़ा करेंगे

VVIP पासधारी वाहन अपने वाहन कथा स्थल मंच के पीछे पार्किंग मे वाहन खड़ा करेंगे :-

VIP पासधारी वाहन अपने वाहन आत्मानंद स्कूल ग्राउंड पार्किंग मे वाहन खड़ा करेंगे :-

डायवर्शन मार्ग

मोतीपुर से रायपुर आने जाने के लिए मार्ग

मोतीपुर ↔️ खमरिया ↔️ कुरुदडीह ↔️उरला अंडर ब्रिज ↔️कुम्हारी रॉयल खालसा कटिंग ↔️ टोल प्लाजा कुम्हारी ↔️रायपुर

पाटन से रायपुर आने जाने के लिए मार्ग_

पाटन ↔️तुलसी ↔️ जीट ↔️महूदा ↔️खुडमुड़ी ↔️ खुडमुड़ी पुल ↔️रायपुर (भाटागांव )

अपील

श्रद्धालुओं से अपील है कि असुविधा से बचने हेतु कथा स्थल अमलेश्वर आने-जाने के लिए उपरोक्त मार्गो का उपयोग करें।

समस्त स्रोतागण से यातायात पुलिस दुर्ग की अपील है कथा सुनने आने के लिए मालवाहक वाहन में यात्रा ना करे!

नोट:- शिवमहापुराण कथा के दौरान इस सम्पूर्ण क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा!

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story