Begin typing your search above and press return to search.

पंड़ित प्रदीप मिश्रा आएंगे धमतरी, पांच दिन करेंगे शिव महापुराण कथा, सीहोर जैसा हादसा न हो इसलिए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Pandit Pradeep Mishra: धमतरी के वृद्धि विहार भरदा चौक कुरूद में कथा वाचक पंड़ित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथन वाचन होगा, जिसकों लेकर पुलिस ने दिशा निर्देश जारी किया है...

पंड़ित प्रदीप मिश्रा आएंगे धमतरी, पांच दिन करेंगे शिव महापुराण कथा, सीहोर जैसा हादसा न हो इसलिए पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
X
By Sandeep Kumar Kadukar

धमतरी। मशहूर कथा वाचक पंड़ित प्रदीप मिश्रा 16 मई को छत्तीसगढ़ के धमतरी आएंगे। यहां वृद्धि विहार भरदा चौक राजिम रोड़ कुरूद में पांच दिनों तक शिव महापुराण कथा चलेगी। एसपी आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर 16 मई से 22 मई तक कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा सिहोर वाले का कार्यक्रम नियत है। कार्यक्रम में यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से कल सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक ग्राम भरदा भारतमाला ओवरब्रीज पूल से ग्राम भरदा चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। सीहोर जैसी घटना न हो इसके लिए सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किये गए है।

16 से 22 मई तक भारी वाहन के लिए राजिम कठोली से कुरूद धमतरी की ओर धमतरी कुरूद से राजिम की ओर एवं मगरलोड से कुरूद धमतरी की ओर एंव कुरूद धमतरी से मगरलोड की ओर आने जाने वाले सभी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है


ड्राईवर्सन रूट

राजिम नवापारा कठोली से भारी बडी वाहन गोजी आलेखूटा कोडेबोड होकर धमतरी एंव रायपुर की ओर जावेगी ।

धमतरी रायपुर की ओर से राजिम जाने वाले भारी वाहन कोडेबोड आलेखुटा गोजी होकर राजिम नवापारा की ओर जावेगी।

मगरलोड मेघा की ओर से आने वाले भारी वाहन गाडाडीह परखंदा सिरसिदा मौरीखुर्द होकर नारी गोजी की ओर से कुरूद रायपुर की ओर जावेगी ।

राजिम मगरलोड की ओर से आने वाले भारी वाहन मोंहदी, सरगी, सोनेवारा, भोथा, बोरसी होते हुए सलोनी, जंवरगांव, मथुराडीह मोंड़ से भोयना होते धमतरी जायेगें।

राजिम नवापारा कठोली से होकर छोटी चारपहिया दोपहिया वाहन मौरीखुर्द से सिरीं परखंदा गाड़ाडीह होकर उमरदा से कुरूद कालेज होकर कुरूद धमतरी की ओर जावेगी।

धमतरी कुरूद की ओर से मगरलोड राजिम जाने हेतु कुरूद कालेज से होकर नहर मार्ग से होते हुये उमरदा से गाडाडीह परसवानी मेघा होकर राजिम नवापारा की ओर जावेगी।

पार्किंग व्यवस्था

महासमुंद राजिम, नवापारा की ओर आने वाले श्रद्धालुओं एंव व्हीआईपी के लिए पार्किंग व्यवस्था एवं रूट व्यवस्था नवापारा, कठोली, नारी, कुहकुहा, दहदहा की ओर आकर ग्राम भरदा भारतमाला ओवरब्रीज पूल के बाये ओर में अपनी वाहन पार्क करेगें, एंव व्हीआईपी वाहन भारतमाला ओवरब्रीज के आगे 100 मीटर दाहिने ओर अपनी वाहन में पार्क करेगें, वापसी के दौरान भी उसी रूट में गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगें।

गरियाबंद नगरी सिहावा मगरलोड की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं एंव व्हीआईपी के लिए पार्किंग व्यवस्था एंव रूट व्यवस्था मेघा परसवानी गाडाडीह से होकर भारतमाला ओवरब्रीज क्रांसिंग के पास इन्वेंचर स्कूल मोड़ के दाहिने ओर अपनी वाहन पार्क करेंगे, एंव व्हीआईपी वाहन इन्वेंचर स्कूल ड्रायर्वसन पांईंट से 100 मीटर आगे बांये ओर अपनी वाहन पार्क करेगें। वापसी के दौरान भी उसी रूट में गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगें।

कांकेर, बालोद, दुर्ग, धमतरी की ओर आने वाले श्रद्धालुओं एंव व्हीआईपी के लिए पार्किंग व्यवस्था एवं रूट व्यवस्था कुरूद बायपास से सूर्य नमस्कार चौक, कृष्णा राईस मिल आकर बांये ओर अपने वाहन पार्क करेगें एंव व्हीआईपी कृष्णा मिल से आगे चरमुडिया मोड के पहले दाहिने ओर अपने वाहन पार्क करेगें वापसी के दौरान भी उसी रूट में गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगे।

कार्यक्रम स्थल पहुचने हेतु निर्देश

महासमुंद राजिम नवापारा से आने वाले श्रद्धालु एंव व्हीआईपी ग्राम भरदा भारतमाला ओवरब्रीज ड्राप गेट से पैदल कार्यक्रम स्थल में पहुंचेगें।

गरियाबंद, नगरी, सिहावा, मगरलोड से आने वाले श्रद्धालु एंव व्हीआईपी ग्राम उमरदा भारतमाला ओवरब्रीज ड्राप गेट से पैदल कार्यक्रम स्थल में पहुंचेगें।

कांकेर बालोद दुर्ग धमतरी की ओर आने वाले श्रद्धालु एंव व्हीआईपी ग्राम चरमुडिया मोड़ ड्राप गेट से पैदल कार्यक्रम स्थल में पहुंचेगें।

साथ ही पंडित प्रदीप मिश्रा के कथन वाचन के दौरान कार्यक्रम स्थल पर निम्न वस्तु वस्तुएं प्रतिबंधित रहेगी। जिसमें बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा, पान मसाला, चाकू, कैंची, कटर, नेलकटर, पिन, आलपिन, पेचकस इत्यादि धारदार वस्तुए। महगें आभूषण एवं ज्यादा नगद राशि लेकर न लाएं।

धमतरी पुलिस महासमुंद, गरियाबंद, बालोद, दुर्ग, कांकेर रायपुर, धमतरी नगरी सिहावा की ओर से आने जाने वाले समस्त वाहन चालकों एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने श्रद्धालुओं से अपील करती है, कि 16 से 22 मई तक आवागमन के दौरान उपरोक्त निर्धारित मार्ग का प्रयोग एवं प्रतिबंधित वस्तु को लेकर कार्यक्रम स्थल में न आये कार्यक्रम को सफल बनाने में धमतरी पुलिस का सहयोग करें।

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story