CG News: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन
CG News: रायपुर: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में झण्डारोहण का कार्यक्रम प्रातः 8:00 बजे महाविद्यालय प्रांगण में किया गया। प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राचार्य द्वारा झण्डारोहण किया गया।

CG News: रायपुर: 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में झण्डारोहण का कार्यक्रम प्रातः 8:00 बजे महाविद्यालय प्रांगण में किया गया। प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्राचार्य द्वारा झण्डारोहण किया गया।
राष्ट्रगीत के बाद प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में उपस्थित सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि वर्तमान समय की अनेक समस्याओं का सामना करते हुए अपने राष्ट्र की तरक्की एवं वैभव को बचाकर रखना ही हमारा राष्ट्रधर्म होना चाहिए। राष्ट्र को केवल एक या दो दिन याद करने से हमारा कर्त्तव्य पूर्ण नहीं होता है। हमें एक सजग नागरिक बनकर कोशिश करनी चाहिए कि समाज की समस्त कुरीतियों का हम डटकर मुकाबला करें एवं हर पल प्रयास करें कि हमारा देश विश्व पटल पर एक मजबूत राष्ट्र के रूप में अंकित हो।
चेयरमेन सुशील शुक्ला ने महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज के पावन अवसर पर हम सभी को शपथ लेनी चाहिए कि हम निरंतर अपने देश की आन, बान और शान को बचाने का प्रयास करेंगे एवं हर दिन राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हुए देश की तरक्की के लिए काम करते रहेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शारिरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापकों एवं छात्रों का विशेष योगदान रहा।
