Begin typing your search above and press return to search.

CG News: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में प्रेमचंद जी की 'कफन' का नाट्य मंचन

CG News: रायपुर: मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में हिन्दी साहित्य के आधार स्तंभ मुंशी प्रेमचंद जी की अमर कहानी “कफन” का नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया। नाट्य मंचन का उद्देश्य मुंशी प्रेमचंद जी की सामाजिक चेतना को आज के संदर्भ में पुनः जीवित करना है।

CG News: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में प्रेमचंद जी की कफन का नाट्य मंचन
X
By Chitrsen Sahu

CG News: रायपुर: मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती के उपलक्ष्य में पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में हिन्दी साहित्य के आधार स्तंभ मुंशी प्रेमचंद जी की अमर कहानी “कफन” का नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया। नाट्य मंचन का उद्देश्य मुंशी प्रेमचंद जी की सामाजिक चेतना को आज के संदर्भ में पुनः जीवित करना है।

विद्यार्थियों ने सभी पात्रों का जीवंत अभिनय कर समाज की असमानता और नैतिक मूल्यों के हास को उजागर करने का प्रयास किया। इस प्रस्तुति ने युवाओं और दर्शकों की संवेदनशीलता, और सामाजिक जागरूकता को झकझोर दिया।





इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने कहा कि यह केवल पाठ्यतर क्रियाकलाप कार्यक्रम नहीं है बल्कि यह एक सामाजिक चेतना की यात्रा है। यह एक ऐसा मंच है जो हमें अपने भीतर झांकने को मजबूर करता है। इस नाटक का प्रस्तुतिकरण आप सभी को एक नया अनुभव देगा।। मंच केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि समाज को दिशा देने का भी माध्यम है।

आज की प्रस्तुति इस बात का प्रमाण है कि युवा पीढ़ी ना केवल साहित्य को समझे अपितु उसे समाज की दृष्टि से पुर्नपरिभाषित करने का प्रयास भी करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण, छात्र छात्राएं उपस्थित थे । पात्रों को सजीव रूपो में शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया।





Next Story