Begin typing your search above and press return to search.

पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में "मानव अधिकार दिवस" पर वाद-विवाद प्रतियोगिता

Pandit Harishankar Shukla Smriti College: रायपुर: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में "मानव अधिकार दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), SHG, EOC व शिक्षा संकाय के संयुक्त तत्वावधान में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्रों ने "वर्तमान संदर्भ में सोशल मीडिया मानव अधिकारों के लिए सार्थक है या नहीं" विषय पर अपने विचार पक्ष व विपक्ष में प्रस्तुत किए।

पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में मानव अधिकार दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता
X
By Chitrsen Sahu

Pandit Harishankar Shukla Smriti College: रायपुर: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में "मानव अधिकार दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), SHG, EOC व शिक्षा संकाय के संयुक्त तत्वावधान में वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। छात्रों ने "वर्तमान संदर्भ में सोशल मीडिया मानव अधिकारों के लिए सार्थक है या नहीं" विषय पर अपने विचार पक्ष व विपक्ष में प्रस्तुत किए।



इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में मानव अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता, जागरूकता और तार्किक अभिव्यक्ति कौशलों को विकसित करना था। छात्रों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता में भाग लिया और मानव अधिकारों पर सोशल मीडिया के प्रभाव, समाज में समानता, न्याय की स्थिति मीडिया से कैसे प्रभावित होती है उस पर अपने विचार पक्ष और विपक्ष में प्रस्तुत किया।



महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता आज जानना अत्यंत आवश्यक है इसकी प्रासंगिता को समझना, और जीवन व्यवहार में अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना आज के आधुनिक युग में अत्यंत आवश्यक है। महाविद्यालय के चेयरमेन सुशील शुक्ला जी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों की तर्कशील चिंतन प्रकृति व व्यवहार को बढ़ावा देते है इसलिए प्रत्येक छात्र को ऐसे मंच अपने विचारों को प्रस्तुत करने के अवसर प्रदान करते है । कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण छात्र उपस्थित रहें ।



Next Story