Begin typing your search above and press return to search.

CG News: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में नशामुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन

पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय नशामुक्ति अभियान के तहत समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई, SHG, EOC व रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रैली व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता व रैली के माध्यम से नशे के दुस्परिणामों और उससे होने वाले सामाजिक, मानसिक व शारीरिक नुकसानो के प्रति लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में नशामुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
X
By Chitrsen Sahu

रायपुर: पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय नशामुक्ति अभियान के तहत समाज में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई, SHG, EOC व रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में रैली व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता व रैली के माध्यम से नशे के दुस्परिणामों और उससे होने वाले सामाजिक, मानसिक व शारीरिक नुकसानो के प्रति लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

ऐसे आयोजन से छात्र रचनात्मकता के माध्यम से समाज को सकारात्मक संदेश देगें नशा आज हमारे समाज में विशेष रूप से युवाओं के लिए एक गंभीर संकट बन चुका है जो परिवार व देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न करता है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य ने रैली को हरी झंडी दिखाकर संदेश दिया कि नशा जैसे संवेदनशील समस्याएं समाज के संगठन की शक्ति को क्षीण करती है ।





अतः हमें एक जुट होकर इस समस्या से उबरने के लिए सामाजिक क्रांति करना अत्यंत आवश्यक छोटा सा संदेश प्रेरणात्मक रूप किसी की भी जिदंगी बदल सकता है। अतः हर युवा को इस अभियान में पूरी लगन व जोश के साथ भाग लेना चाहिए । आइये हम सब मिलकर एक आवाज में कहें - " नशे को ना कहो जीवन को हाँ कहो”

स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम-

प्रथम- खुशबु लकड़ा (B.Ed-III Sem.)

द्वितीय- ममता यादव (B.Ed-III Sem.)

तृतीय- पूनम साहू (B.A.-I Sem.) व सपना प्रधान (B.Ed-III Sem.)

Next Story