Begin typing your search above and press return to search.

OP Choudhary: वित्त मंत्री ओपी चौधरी की अमेरिका में मिनिस्टर आशुतोष जिंदल से मुलाकात, अनेक विषयों पर हुई चर्चा...

OP Choudhary: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आज अमेरिका प्रवास के दौरान भारत सरकार द्वार नियुक्त मिनिस्टर (इकोनाॅमिक) आशुतोश जिंदल से मुलाकात की। वित्त मंत्री ने मुलाकात की फोटो को एक्स पर भी पोस्ट किया हैं।

OP Choudhary: वित्त मंत्री ओपी चौधरी की अमेरिका में मिनिस्टर आशुतोष जिंदल से मुलाकात, अनेक विषयों पर हुई चर्चा...
X
By Sandeep Kumar

OP Choudhary: रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी अमेरिका दौरे पर हैं। प्रवास के दौरान उन्होंने आज अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में भारत सरकार के द्वारा नियुक्त मिनिस्टर (इकोनाॅमीक) अशुतोश जिंदल से मुलाकात की। इस दौरान देश दुनिया में चल रहे अनेक विषयों पर चर्चा भी की।

वित्त मंत्री ओपी चैधरी ने मिनिस्टर इकोनाॅमीक अशुतोश जिंदल से मुलाकात की फोटो अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट भी की हैं। वित्त मंत्री ने एक्स पर लिखा...

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डी॰सी॰ में भारत सरकार द्वारा नियुक्त मिनिस्टर (इकोनॉमिक) आशुतोष जिंदल से मिलकर देश दुनिया में चल रहे अनेक विषयों पर गहन चर्चा किया।

मालूम हो कि 30 जुलाई को छत्तीसगढ़ में कैबिनेट बैठक के बाद अमेरिका के लिए मंत्री ओपी चौधरी रवाना हुये। इस यात्रा में अमेरिका में बसे छत्तीसगढ़ी भाई-बहनों को मातृभूमि से जोड़ने,निवेश के अवसरों को प्रोत्साहित करने, और राज्य के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे। 1 अगस्त को उन्होंने शिकागो में आयोजित NACHA (North America Chhattisgarh Association) के तीसरे अंतरराष्ट्रीय छत्तीसगढ़ NRI कन्वेंशन 2025 में भाग लिया थे।

वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी प्रवासियों को विकासशील से विकसित छत्तीसगढ़ की यात्रा का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करेंगे और इस वर्ष छत्तीसगढ़ के प्रथम "एनआरआई शिखर सम्मेलन" में भाग लेने के लिए आमंत्रित भी करेंगे। वे विकासशील छत्तीसगढ़ से विकसीत छत्तीसगढ़ के विजन "छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047" के बारे में भी जानकारी साझा करेंगे, जो 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनाने का एक महत्वाकांक्षी रोडमैप है।

वित्त मंत्री निवेशकों और उद्यमियों से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) और संयुक्त उद्यम की संभावनाओं पर भी बात करेंगे, ताकि छत्तीसगढ़ में नवाचार और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिले।

इसके अतिरिक्त, वे प्रवासी भाई-बहनों को छत्तीसगढ़ के आगामी रजत जयंती समारोह में शामिल होने के लिए भी आमंत्रित करेंगे।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story