Begin typing your search above and press return to search.

Online Attendance: कर्मचारियों की ऑनलाइन अटेंडेंस, फेडरेशन ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, बोले-अधिकारी-कर्मचारियों को हो रही असुविधा, 13 बिंदुओं पर गिनाई गठिनाई

Online Attendance: छत्तीसगढ़ में सरकारी कार्यालयों में ऑनलाइन आधारबेस अटेंडेंस हेतु निर्देश किया गया है। ऑनलाइन अटेंडेंस को फेडरेशन ने अव्यवहारिक बताया है। साथ ही पुनर्विचार को लेकर मुख्य सचिव को पत्र भी लिखा है।

Online Attendance: कर्मचारियों की ऑनलाइन अटेंडेंस, फेडरेशन ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, बोले-अधिकारी-कर्मचारियों को हो रही असुविधा, 13 बिंदुओं पर गिनाई गठिनाई
X
By Sandeep Kumar

Online Attendance: रायपुर। छत्तीसगढ़ में शासकीय कार्यालयों में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति पंजीयन आधार बेस पर किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। फेडरेशन ने सरकार के इस आदेश को अव्यवहारिक बताया है। साथ ही प्रदेश के कर्मचारियों व अधिकारियों को इसके क्रियान्वयन करने में काफी असुविधा की बात कही है। इस बाबत अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन ने मुख्य सचिव को पत्र लिख कर 13 बिंदुओं में हो रही कठिनाई को गिनाया हैं। नीचे पढ़ें फेडरेशन का पत्र

ऑनलाइन आधारबेस अटेंडेंस के कियान्वयन में कठिनाई

1. छत्तीसगढ़ राज्य में प्रत्येक जगहों पर मोबाईल नेटवर्क / कनेक्टीविटी उपलब्ध नहीं रहती है। अतः मोबाईल पर उपस्थिति दर्ज करना संभव नहीं होगा।

2. मैदानी कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन अपने क्षेत्रों का दौरा करना होता है। इसके अतिरिक्त विभिन्न बैठकों / प्रशिक्षण समय-समय पर दिये गये मौखिक आदेशों/ आपातकालीन स्थितियों में तत्काल उपस्थित होना होता है। इन परिस्थितियों में आधारबेस उपस्थिति दर्ज कराना असंभव है।

3. सामु. स्वा. केन्द्रों में ओपीडी का समय दो पाली में होता है, अतः एक दिन में दो बार उपस्थिति एवं दो बार रवानगी दिखाना होगा, जो आनलाईन संभव नही होगा। यह भी अवगत कराना चाहता है कि दुर्गम कठिन एवं कठिनतम क्षेत्रो में आवागमन सुगम नहीं है, जिसके कारण उपस्थिति दर्ज कराने हेतु मानसिक दबाव बना रहेगा, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहेगी।

4. अस्पतालों में ओपीडी अवधि का समय अलग-अलग होने कारण आधारबेस उपस्थिति दर्ज कराना असंभव है।

5. ऑनलाइन अटेंडेंस उपस्थिति आधारबेस है, जिससे साईबर काईम होने की आशंका होगी। चूंकि सभी कर्मचारी/अधिकारियों का आधारकार्ड बैंक से लिंक है। अतः आर्थिक नुकसान होने की स्थिति में नुकसान की भरपाई कार्यालय प्रमुख को वहन करने की जवाबदेही लेनी होगी।

6. सभी कर्मचारियों का मोबाईल इस स्तर का नहीं है, जो इस एप का सूचारू रूप से संचालन कर सकें।

7. कई शासकीय सेवकों के पास गुणवत्ता वाला मोबाईल नहीं होने के कारण ऑनलाइन आधारबेस सिस्टम संचालित किया जाना संभव नहीं है।

8. शासन द्वारा जारी आदेश में कार्यालयीन अवधि के उपरांत शासकीय सेवकों द्वारा किए गए अतिरिक्त समय का समायोजन का उल्लेख नहीं है। अतः प्रतिमाह के कुल समयावधि की गणना में इसे शामिल किया जाए।

9. ऑनलाइन आधारवेस अटेंडेंसशीट का प्रयोग सूचना के अधिकार अंतर्गत प्राप्त कर दुरूपयोग किये जाने की संभावना बनी रहेगी।

10. विभिन्न विभागों द्वारा ई-ऑफिस के माध्यम से ऑनलाइन के माध्यम से कार्य संपादन किया जा रहा है। शासन के निर्देश अनुसार शासकीय सेवकों द्वारा कार्यालयीन अवधि के पश्चात एवं अवकाश के दिनों में भी शासकीय कार्यों का संपादन कराया जा रहा हैं, ऐसी स्थिति में आधारबेस अटेंडेंस अप्रासंगिक है।

11. कार्यालयीन अवधि पश्चात् भी शासकीय कार्यो का संपादन करना होता है, ऐसी स्थिति में प्रोत्साहन भत्ता की व्यवस्था की जानी चाहिए।

12. नवा रायपुर स्थित विभागाध्यक्ष कार्यालयों एवं अन्य कार्यालयों में कार्यरत अधिकांश अधिकारी व कर्मचारी पुराना रायपुर से आवागमन करते है तथा आवश्यकता अनुसार कार्यालयीन समय के पश्चात भी कार्य करते हैं। पुराने रायपुर से आवागमन करने में वाहन की उपलब्धता/वाहन की खराबी जैसे कारणों से समयबद्वता निर्धारित करना अव्यवहारिक हैं।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन, जो कि प्रदेश के 130 मान्यता प्राप्त एवं गैर-मान्यता प्राप्त संगठनों का प्रतिनिधि संगठन है, आपसे पुनः विनम्र अनुरोध करता है कि ऑनलाइन आधारबेस अटेंडेंस सिस्टम के कियान्वयन के संबंध में उपरोक्त तथ्यों से अवगत होते हुए पुनर्विचार करने की कृपा करेंगे।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story