Begin typing your search above and press return to search.

OMG छत्तीसगढ़ के इस सरपंच के घर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई 75 बकरी, चरवाहे ने रात में बांधा और सुबह देखा तो सब बकरी थे गायब, मची सनसनी

Durg Patan goat theft:सरपंच हैरान है कि अखिर इतनी सारी बकरियों को कोई कैसे चोरी कर ले गया। और चोर ने इन बकरियों को किस वाहन से ले गया होगा?...

OMG छत्तीसगढ़ के इस सरपंच के घर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई 75 बकरी, चरवाहे ने रात में बांधा और सुबह देखा तो सब बकरी थे गायब, मची सनसनी
X
By Sandeep Kumar

Durg Patan goat theft दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। एक सरपंच के घर से अचानक 75 बकरी रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। हैरानी वाली बात ये है कि जब बकरी गायब हुई उस दौरान घर मे सभी लोग थे। इसके बावजूद किसी को ये पता नहीं चल सका कि आखिर इन बकरियों को कौन ले गया। घर के आसपास न किसी के गाड़ी की आवाज सुनी न किसी ने बकरियों को ले जाते किसी को देखा। अब इसकी शिकायत सरपंच ने थाने में दर्ज कराई है।

जानिए पूरा मामला

दरसअल, ये पूरा मामला दुर्ग के पाटन थाना क्षेत्र का है। ग्राम गुजरा निवासी पीताम्बर पटेल गांव का सरपंच है। सरपंच पीताम्बर पटेल खेती किसानी के साथ साथ बकरी पालन का कार्य भी करता है। बकरियों की देखरेख चारवहा विदेशी ठाकुर करता है। 6 अप्रैल की रात नौ बकरियों को कोठा अंदर डाल दाना-पानी देकर चारवहा विदेशी ठाकुर अपने घर चला गया था। अगले दिन 7 अप्रैल को सुबह 6 बजे झाड़ू लगाने पहुंचा तो कोठा अंदर का नजारा देख वो सन्न रह गया। कोठा के अंदर रखी 5 बकरी, 20 बकरा और 5 भेड़ गायब थी। साथ ही कोठा का दरवाजा खुला हुआ था और खेत किनारे लगे फैनसिंग तार कटा हुआ था। किसी ने खेत के रास्ते से आकर सारी बकरियों को चोरी कर ले गया।

रहस्यमय ढंग से चोरी

चरवाहा और सरपंच ने खेत तरफ जाकर देखा तो किसी तरह के कोई वाहन के पहियों का निशान नहीं मिला। सरपंच हैरान है कि अखिर इतनी सारी बकरियों को कोई कैसे चोरी कर ले गया। और चोर ने इन बकरियों को किस वाहन से ले गया होगा। चोरी करते समय बकरियों ने शोर क्यों नहीं मचाया?...सरपंच ने इसकी शिकायत पाटन थाना क्षेत्र में दर्ज कराई है। पुलिस ने इस अनोखी चोरी के मामले में धारा 380, 457 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story