Begin typing your search above and press return to search.

NTPC Accident: एनटीपीसी हादसा: एक संविदा श्रमिक की मौत, चार घायल, रेस्क्यू पूरा...

NTPC Accident: सीपत एनटीपीसी में आज दोपहर हुए हादसे के बाद रेस्क्यू कार्य पूरा हो गया है। हादसे के बारे में एनटीपीसी प्रबंधन ने जानकारी दी है कि एक श्रमिक की मौत हो गई है और एक अपोलो में भर्ती है। जबकि तीन अन्य सामान्य घायलों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

NTPC Accident: एनटीपीसी हादसा: एक संविदा श्रमिक की मौत, चार घायल, रेस्क्यू पूरा...
X
By Radhakishan Sharma

NTPC Accident: बिलासपुर। बिलासपुर जिले के सीपत एनटीपीसी के यूनिट पांच में बुधवार की दोपहर बायलर के पास मेंटेनेंस के दौरान भारी भरकम कूपर गिर गया। इसमें पांच श्रमिक दब गए। वहां मौजूद श्रमिकों ने किसी तरह भारी कूपर के नीचे दबे श्रमिकों को निकाला। इनमें से एक को अपोलो भर्ती कराया गया। वहीं, तीन घायलों काे एनटीपीसी अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। जबकि एक श्रमिक की सिम्स में ईलाज के दौरान मौत हो गई। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है।

आज सीपत एनटीपीसी में दोपहर बॉयलर का भारी भरकम कूपर गिरने की घटना हो गई। हादसे की सूचना पर सीपत पुलिस की टीम और डीएसपी सिद्धार्थ बघेल मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

डीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे सूचना मिली कि सीपत एनटीपीसी में कूपर गिरने से कुछ लोगों के दबने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। तब तक कूपर में दबे पांच लोगों को निकालकर अस्पताल भेज दिया गया था। पूछताछ में पता चला है बायरल के पास श्रमिक काम कर रहे थे। करीब 25 फीट लंबा उपर प्लेटफार्म पर रखा गया था। अचानक प्लेटफार्म टूटने से नीचे काम कर रहे पांच श्रमिकों के उपर कूपर गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने किसी तरह कूपर हटाकर श्रमिकों को निकाला। एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से तत्काल श्रमिकों को अस्पताल भेजा गया। तीन श्रमिक का एनटीपीसी अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। उन्हें मामूली चोटे आई है। दो श्रमिकों को इलाज के लिए बिलासपुर भेजा गया। सिम्स में पोड़ी निवासी संविदा श्रमिक श्याम साहू की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, गंभीर रूप से घायल प्रताप सिंह कंवर को अपोलो में भर्ती कराया गया है।

कई मजदूरों की मौत और दफन होने की उड़ी थी अफवाह

हादसे की खबर जैसे ही फैली कई मजदूरों के दबने की अफवाह फैल गई। शाम तक जब रेस्क्यू पूरा हुआ उसके बाद एनटीपीसी प्रबंधन ने इस घटना पर अपना अधिकृत पक्ष रखा। एनटीपीसी के पीआरओ प्रवीर रंजन भारती ने बताया कि आज दोपहर यूनिट फाइव में दुर्घटना हुई। दुर्घटना में घायल तीन श्रमिकों को सीपत एनटीपीसी में इलाज के बाद सामान्य चोट आने की वजह से छुट्टी दे दी गई। एक संविदा श्रमिक श्याम कुमार साहू निवासी पोड़ी की सिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे संविदा श्रमिक प्रताप सिंह कंवर का अपोलो अस्पताल में इलाज जारी है। इलाज में जितना भी खर्चा आएगा उसे एनटीपीसी प्रबंधन वहन करेगा। विधिक रूप से जो भी मुआवजा है उसे विधिक रूप से आश्रितों को प्रदान किया जाएगा।

Next Story