News Impact: NPG खबर का असर, DEO ने पत्नी के लिए जारी किया था नियम विरुद्ध आदेश, JD ने आदेश किया रद्द, शिक्षिका को भेजा मूल स्कूल
सारंगढ़ बिलाईगढ़ के तत्कालीन जिला शिक्षाधिकारी DEO ने पत्नी का नियम विरुद्ध पदस्थापना आदेश जारी किया था। संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर ने पदस्थापना आदेश को निरस्त करते हुए मूल शाला के लिए रिलिव करने का आदेश जारी कर दिया था। बता दें कि NPG.NEWS ने डीईओ द्वारा पत्नी का नियम विरुद्ध तरीके किए गए पदस्थापना आदेश को लेकर रिपोर्ट प्रकाशित किया था। एनपीजी की खबर को संज्ञान में लेते हुए जेडी ने आदेश जारी कर दिया है।

News Impact
बिलासपुर। सारंगढ़ बिलाईगढ़ के तत्कालीन डीईओ बीएल पटेल शिक्षिका पत्नी के पदस्थापना में नियमों और अधिकारों का सीधेतौर उल्लंघन करते हुए पदस्थापना आदेश जारी कर दिया था। एनपीजी ने इस संंबंध में लगातार खबर प्रकाशित की थी। एनपीजी ने जिन नियमों का हवाला दिया था, संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर ने उसकी पुष्टि करते हुए तत्कालीन डीईओ द्वारा पत्नी की पदस्थापना के लिए जारी आदेश को निरस्त कर दिया है।
संयुक्त संचालक शिक्षा बिलासपुर ने अपने आदेश में लिखा है कि कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) ने अपने संशोधित आदेश 29 अप्रैल 2025 द्वारा सुषमा पटेल शिक्षक एलबी. पूर्व माध्यमिक शाला कुटेला वि.ख. सारंगढ़ को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ (हिन्दी माध्यम) वि.ख. सारंगढ़ में पदस्थ करते हुए कार्यभार ग्रहण कराया गया है।
प्राचार्य पीएमश्री सेजेस सारंगढ़ के पत्र 11. जून 2025 के अनुसार उक्त विद्यालय में शिक्षक के दो पद स्वीकृत हैं एवं दोनों पद पर प्रतिनियुक्ति पर शिक्षक कार्यरत् हैं तथा शिक्षक का पद रिक्त नहीं है। कार्यालय कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थायनीय निर्वाचन) जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) ने सुषमा पटेल को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया था । निलंबन पश्चात् जिला शिक्षा अधिकारी जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) ने सुषमा पटेल को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारंगढ़ वि.ख. सारंगढ़ में पदस्थ किये जाने का आदेश जारी करते हुए कार्यभार ग्रहण कराया गया जबकि सेजेस स्कूल में प्रतिनियुक्ति का अधिकार जिला शिक्षा अधिकारी को नहीं है।
जिला शिक्षा अधिकारी जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) द्वारा जारी आदेश 29 अप्रैल 2025 को निरस्त करते हुए सुषमा पटेल शिक्षक एल.बी. को उनकी मूल शाला पूर्व माध्यमिक शाला कुटेला वि.ख. सारंगढ में पदस्थ किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
जेडी ने आदेश जारी कर इनको दी जानकारी-
सचिव, छ.ग. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग।
संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय।
कलेक्टर, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) ।
जिला शिक्षा अधिकारी जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.)।
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सारंगढ, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.)।
प्राचार्य, पीएम श्री सेजेस सारंगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.)
प्रधान पाठक, शाला पूर्व माध्यमिक शाला कुटेला वि.ख. सारंगढ, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.)।
