Begin typing your search above and press return to search.

NCC Foundation Day: एनसीसी दिवस पर सेवन सीजी बटालियन ने निकाली जागरूकता रैली, एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा- देश की उम्मीद, समाज की प्रेरणा हैं एनसीसी कैडेट्स

NCC Foundation Day: पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने कहा, देश की उम्मीद, समाज की प्रेरणा हैं एनसीसी कैडेट्स. एनसीसी सिर्फ संगठन नहीं, अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और नेतृत्व का विद्यालय है.

NCC Foundation Day: एनसीसी दिवस पर सेवन सीजी बटालियन ने निकाली जागरूकता रैली, एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा- देश की उम्मीद, समाज की प्रेरणा हैं एनसीसी कैडेट्स
X
By Radhakishan Sharma

NCC Foundation Day: बिलासपुर. राष्ट्रीय कैडेट कोर NCC दिवस के 77वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 7 सीजी बटालियन द्वारा भव्य, प्रेरणादायी और जनहितकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जागरूकता रैली, ब्लड डोनेशन कैम्प, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे न केवल युवाओं में राष्ट्रभक्ति और सेवा की भावना को प्रबल किया, बल्कि समाज में जागरूकता का एक सशक्त संदेश भी प्रसारित किया।

जागरूकता रैली के मुख्य अतिथि रजनेश सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया. रैली में एनसीसी कैडेट्स 900 की संख्या में उपस्थित रहे. 26 संस्थाओं ने अलग-अलग थीम के माध्यम से बैनर पोस्टर लेकर मार्च किया. जागरूकता का संदेश कैडेट्स के द्वारा दिया गया. प्रातः 8:00 बजे आयोजित विशाल रैली में सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।




रैली बिलासपुर रिवर यू परिसर से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों—मुख्य बाजार, चौक क्षेत्र और सामुदायिक केंद्र होते हुए आगे बढ़ी। कैडेट्स ने हाथों में आकर्षक पोस्टर, बैनर एवं रचनात्मक स्लोगन लेकर “रक्तदान—एक जीवनदान”, “मानव सेवा ही राष्ट्र सेवा” जैसे संदेशों से नागरिकों को प्रेरित किया। रैली के दौरान नागरिकों ने तालियों और उत्साह के साथ कैडेट्स का स्वागत किया, जिससे वातावरण में सेवा और एकता की ऊर्जा भर गई।

एनसीसी सिर्फ संगठन नहीं, अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और नेतृत्व का विद्यालय है: अमित कुमार

सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित कुमार, आयुक्त नगर निगम कमिश्नर बिलासपुर ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा “एनसीसी सिर्फ एक संगठन नहीं, बल्कि अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और नेतृत्व का विद्यालय है। आज के कार्यक्रम में कैडेट्स ने जिस ऊर्जा, उत्साह और जिम्मेदारी का परिचय दिया है, वह समाज और राष्ट्र के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है। रक्तदान जागरूकता रैली से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक, हर गतिविधि में कैडेट्स के भीतर छिपी प्रतिभा, साहस और सेवा भावना साफ दिखाई देती है।

मैं सभी कैडेट्स को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ और आशा करता हूँ कि वे आगे भी समाजसेवा और राष्ट्रनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे।” उन्होंने कहा कि एनसीसी द्वारा युवाओं में विकसित किए जाने वाले अनुशासन, नेतृत्व, जनसेवा, टीमवर्क और राष्ट्रप्रेम जैसे गुण आने वाले समय में देश को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे। और बताया कि बिलासपुर जिले में अनेक प्रकार के नए-नए खेल के लिए भी स्पोर्ट ग्राउंड का नई रूप में किया गया बिलासपुर के कैडेट्स वहां जाकर भाग ले सकते हैं

समाजसेवा, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के पथप्रदर्शक रहे हैं कैडेट्स: डॉ. रमणेश मूर्ति

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. रमणेश मूर्ति, डीन, जिला अस्पताल सिम्स बिलासपुर ने कहा “एनसीसी कैडेट्स हमेशा से समाजसेवा, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के पथप्रदर्शक रहे हैं। आज जिस लगन और समर्पण के साथ आप सभी ने रैली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया है, वह प्रशंसनीय है।एनसीसी युवाओं में न सिर्फ अनुशासन का विकास करता है, बल्कि उन्हें समाज और राष्ट्र के प्रति दायित्व निभाने की प्रेरणा भी देता है।”उन्होंने आगे बताया कि “मैं स्वयं भी अपने विद्यार्थी जीवन में एनसीसी कैडेट रहा हूँ, इसलिए मैं भली-भांति समझता हूँ कि एनसीसी किस प्रकार युवाओं के व्यक्तित्व, नेतृत्व कौशल और आत्मविश्वास का निर्माण करता है। एनसीसी की यह शिक्षा जीवनभर साथ चलती है और व्यक्ति को हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की शक्ति देती है।”

डॉ. मूर्ति ने बताया कि ब्लड डोनेशन कैंप में कैडेट्स के द्वारा 150 यूनिट ब्लड डोनेट कर इस एनसीसी दिवस को बहुत महत्वपूर्ण और खास बनाया और सभी कैडेट्स को स्वास्थ्य, सेवा एवं राष्ट्रहित से जुड़े कार्यों में सक्रिय रूप से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

रैली के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। मंच पर कैडेट्स ने देशभक्ति गीत, समूह नृत्य, नाट्य प्रस्तुति एवं कविताओं के माध्यम से राष्ट्रीय एकता, अनुशासन, साहस और सामाजिक जागरूकता के संदेश प्रस्तुत किए।

विशेषकर “एकता में शक्ति” विषय पर आधारित नाट्य मंचन ने उपस्थित दर्शकों की तालियाँ बटोरी। कैडेट्स की ऊर्जा, समर्पण और प्रस्तुति कौशल ने कार्यक्रम को बेहद प्रभावशाली बनाया। मंच संचालन कैप्टन आशीष शर्मा और कैडेट्स ने किया। उन्होंने संयम, स्पष्ट उच्चारण और आत्मविश्वास के साथ पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। युवा कैडेट्स की यह क्षमता एनसीसी प्रशिक्षण के उच्च स्तर और अनुशासन की उत्कृष्ट मिसाल प्रस्तुत किया

लेफ्टिनेंट लोकेश देवा कर्नल 7 सीजी बटालियन बिलासपुर ने कहा, एनसीसी देश के युवाओं को नेतृत्व, अनुशासन, राष्ट्रीय एकता और समाजसेवा की प्रेरणा देता है। 77वें एनसीसी दिवस पर आयोजित इस रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रम ने यह सिद्ध कर दिया कि हमारे कैडेट्स देश का भविष्य ही नहीं, बल्कि वर्तमान की सशक्त शक्ति भी हैं।” उन्होंने युवाओं को आगे भी सामाजिक जागरूकता तथा मानव सेवा से जुड़े कार्यों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

ब्लड डोनेशन के अवसर पर एचडीएफसी बैंक के विकास झा द्वारा कैडेट्स को उपहार दिया गया. आयोजन को सफल बनाने में कैप्टन आशीष शर्मा, कैप्टन एस पी श्रीवास्तव, लेफ्टिनेंट अंशुल गौराहा, विपिन श्रीवास, रोहित लहरे, ओमप्रकाश राठौर, मृणाल सिंह, पार्वती कौशिक, उपस्थित रहे और 7 सीजी बटालियन से सूबेदार बृजमोहन सिंह, सूबेदार हरिंदर सिंह, सूबेदार सतनाम सिंह,बी एच एम मनोज सिंह, राजकुमार, गणेश नागरे, दिलीप, वीरेंद्र सिंह, और स्टाफ गण उपस्थित रहे .

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story