Begin typing your search above and press return to search.

Naxalite Surrender in Kondagaon : "हमें भी जीना है आम जीवन" ... इसी सोच के चलते 22 लाख रुपए इनामी 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Naxalite Surrender in Kondagaon : आत्मसमर्पण करने वाले सभी चारों नक्सलियों पर कुल 22 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

Naxalite Surrender in Kondagaon :   हमें भी जीना है आम जीवन ... इसी सोच के चलते 22 लाख रुपए इनामी 4 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
X
By Meenu Tiwari

Naxalite Surrender in Kondagaon : छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में पुलिस जिस मुस्तैदी के साथ बड़ी-बड़ी नक्सली मंसूबों को नाकामयाब करने में सफल हो रही है. नक्सलाइट घटनाओं को उनके अंजाम से पहले ही ध्वस्त कर देती है, वहीँ इन्हीं नक्सलियों को समाज की मुख्यधारा से जुड़ने के लिए प्रेरित भी करती रही है.


इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के समक्ष समाज की मुख्यधारा में जुड़कर जीवन यापन करने के उद्देश्य से 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. बताया जा रहा है की बस्तर के कोंडागांव में एक साथ 4 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। आत्मसमर्पण करने वाले सभी चारों नक्सलियों पर कुल 22 लाख रुपए का इनाम घोषित था।


आत्मसमर्पित करने वाले नक्सली


आत्मसमर्पण के दौरान भावेश चौधरी, रूपेश कुमार डाण्डे, सतीष भार्गव, विकासचंद राय, मौजूद रहे। ये रोड काटकर मार्ग अवरूद्ध, अपहरण, आगजनी जैसे विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल रहें हैं।

Next Story