Begin typing your search above and press return to search.

CG NEWS : नशे में धुत युवकों की शर्मनाक हरकत, राम और हनुमान भगवान की मूर्ति पर मारी चप्पल, हिंदू संगठन में फैला आक्रोश

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से नशे में धुत युवकों के भागवानों का अपमान किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं | वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तीनों युवक भगवानों की मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं

CG NEWS : नशे में धुत युवकों की शर्मनाक हरकत, राम और हनुमान भगवान की मूर्ति पर मारी चप्पल, हिंदू संगठन में फैला आक्रोश
X
By Madhu Poptani

CG NEWS : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से नशे में धुत युवकों के भागवानों का अपमान किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं | वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तीनों युवक भगवानों की मूर्तियों के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं | वहीं इस घटना पर हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताते हुए युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं | सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो कांकेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नवागांव स्थित ईशान वन का बताया जा रहा हैं|

वीडियो में शर्टलेस युवक भगवान श्री राम और हनुमान की प्रतिमा के साथ गलत तरीके से छेड़छाड़ करता नजर आ रहा हैं| वहीं कुछ देर बाद युवक ने दोनों मूर्तियों को थप्पड़ मारते दिखाई दिए | वहीं इस काम में दूसरे युवक भी शामिल हो जाते है | इस घटना का वीडियो के सामने आने के बाद हिंदू सगठनों में आक्रोश फैल गया हैं |



संगठन को लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की हैं | बतादें कि वायरल वीडियो में आरोपियों की पहचान कोण्डागांव जिले के आलोर निवासी महेश कोर्राम, शिवलाल लोचन, संजीव मरकाम और उनके साथी को रुप में हिंदू संगठन ने की है| संगठन का कहना है कि वीडियो में तीन से चार युवक अभद्र व्यवहार करते दिख रहे है | तो वही उनके दोस्त पीछे से वीडियो बनाते हुए हस रहे हैं | संगठन ने इन युवाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की मांग की हैं| ताकि ऐसी घटना दुबारा दोहराई ना जाए |

Next Story