Begin typing your search above and press return to search.

Narhara Waterfall Accident: धमतरी के नरहरा वाटरफॉल में हादसा! एडवेंचर झूला टूटा, 12 टूरिस्ट थे सवार

Narhara Waterfall Accident: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नरहरा वाटरफॉल(Narhara Waterfall Accident) में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. वाटरफॉल में बना एडवेंचर झूला अचानक टूट गया. इस दौरान इसपर 12 पर्यटक सवार थे.

Narhara Waterfall Accident
X

Narhara Waterfall Accident

By Neha Yadav

Narhara Waterfall Accident: धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नरहरा वाटरफॉल(Narhara Waterfall Accident) में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. वाटरफॉल में बना एडवेंचर झूला अचानक टूट गया. इस दौरान इसपर 12 पर्यटक सवार थे. गनीमत रही किसी तरह की कोई बड़ी घटना नहीं हुई.

जानकारी के मुताबिक़ घटना धमतरी जिले में स्थित नरहरा जलप्रपात की है. नरहरा जलप्रपात में पर्यटकों के लिए कुछ एडवेंचर झूले लगाए गए हैं. सोमवार को 12 पर्यटक एक साथ झूले पर सवार हुए थे. तभी झूले की रस्सियां अचानक टूट गईं और सभी लोग नीचे गिर पड़े. सभी लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर गए. इस घटना में कुछ लोगों को हलकी चोटें आयी है.

ग़नीमत रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. झूला टूटना से कोई बड़ी घटना हो सकती थी. इस घटना से स्थानीय प्रशासन या पर्यटन विभाग पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं. बताया जा रहा है मौके पर पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा निगरानी या स्टाफ मौजूद नहीं था. फ़िलहाल इसकी जाँच के आदेश दिए हैं.

नरहरा वाटरफॉल नगरी विकासखण्ड के ग्राम झूरातराई-कोटरवाही के समीप स्थित है. इसे ऋषि मारकंडे की तपोभूमि के नाम से भी जाना जाता है. नरहरा धाम पर्यटन की दृष्टि से ऐतिहासिक स्थल होने के साथ-साथ धार्मिक आस्था का केंद्र भी है. यहां कभी ऋषि मारकंडे तप किया करते थे और यह जगह उनका तपस्थली हुआ करता था। इसी जगह पर माता नारेश्वरी देवी का मंदिर भी स्थापित किया गया है. रोजाना यहां सैकड़ों लोग पिकनिक मनाने पहुंचते है. यहाँ घने जंगल में 22 फिट ऊँचे चट्टानों के बीच से गिरता दुधिया रंग के पानी का खूबसूरत नजारा होता हिअ.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story