Narayanpur News: श्री रामलला दर्शन के लिए नारायणपुर जिले से श्रद्धालु हुए रवाना
Narayanpur News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा प्रदेश के श्रद्धालुओं को निःशुल्क अयोध्या धाम दर्शन हेतु श्रीरामलला दर्शन योजना की शुरूआत की गई है।
Narayanpur News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा प्रदेश के श्रद्धालुओं को निःशुल्क अयोध्या धाम दर्शन हेतु श्रीरामलला दर्शन योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत विशेष ट्रेन के माध्यम से प्रत्येक जिलों से श्रद्धालुओं का चयन कर उन्हें रामलला के दर्शन हेतु ले जाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज नारायणपुर जिला के 12 श्रद्धालुओं को नारायणपुर से दुर्ग रवाना किया गया। ये श्रद्धालु दुर्ग से आस्था विशेष ट्रेन से बनारस का दर्शन करते हुए अयोध्या धाम पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि इस योजना से हम लोगों का श्रीराम के दर्शन करने का सपना पूरा हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि श्री रामलला दर्शन योजना के तहत श्रद्धालुओं को पूरा पैकेज निःशुल्क मिलेगा जिसमें छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने-आने, रहने की व्यवस्था, मंदिर दर्शन, खाने की भी व्यवस्था शामिल रहेगी। इस ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट, सुरक्षा कर्मी और चिकित्सक दल भी मौजूद रहेगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।