Narayanpur News: फार्मासिस्ट बर्खास्त, मंत्री के औचक निरीक्षण में पाई गई भारी अनियमितताएं, गिरी निलंबन की गाज
Narayanpur News: स्वास्थ्य मंत्री द्वारा नारायणपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेनूर का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फार्मेसी स्टोर में भारी अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते फार्मासिस्ट को बर्खास्त कर दिया गया है।

Rojgar Sahayak Barkhast
Narayanpur News: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल द्वारा नारायणपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेनूर का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान फार्मेसी स्टोर में भारी अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते पदस्थ फार्मासिस्ट अरसद रिजवी को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
निरीक्षण के समय स्टोर में एक्सपायरी और बिना एक्सपायरी की दवाइयां एक साथ रखी हुई पाई गईं। इसके अतिरिक्त स्टॉक रजिस्टर का संधारण भी नहीं किया गया था। धूल से ढकी दवाइयों की स्थिति और एक्सपायरी दवाइयों का संग्रहण स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत चिंताजनक पाया गया। यह कृत्य सिविल सेवा आचरण अधिनियम 1965 के विपरीत एवं दाण्डिक अपराध की श्रेणी में आता है।
मंत्री जायसवाल ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए संबंधित फार्मासिस्ट को नियुक्ति आदेश की शर्तों के कंडिका क्रमांक 10 के तहत सेवा से तत्काल पृथक करने का आदेश जारी किया। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही को किसी भी स्तर पर बर्दाश्त न करने का स्पष्ट संदेश देते हुए मंत्री ने अधिकारियों को सभी स्वास्थ्य संस्थानों की नियमित जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
