Narayanpur News: मोबाइल पर बात करते-करते डैम में गिरा, डूबकर मौत, दोस्तों के साथ गया था घूमने...
Narayanpur News: छत्तीसगढ़ में डैम घूमने गये युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक दोस्तों के साथ घूमने के लिए गया था, इसी दौरान यह हादसा हो गया।

Narayanpur News: नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बिंजली डैम घूमने गये युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक अपने दोस्तों के साथ डेम पहुंचा था। इसी बीच उसके मोबाइल पर फोन आया, बात करते करते युवक डैम में गिर गया और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
दरअसल, थाना भरंडा क्षेत्र में 5.11.2025 को लगभग 15 से 15:30 बजे के मध्य बिंजली डैम क्षेत्र में एक दुखद दुर्घटना हुई। मृतक कुमुद सोनानी पिता शंकर सोनानी (40 वर्ष) निवासी डीएमकेओ कालोनी कोंडागांव (वर्तमान पता नयापारा नारायणपुर) अपने कुछ साथियों के साथ बिंजली डेम घूमने गया था।
सभी डैम में नहाने के बाद साथ भोजन करने डेम किनारे बैठे थे। इसी दौरान कुमुद सोनानी के मोबाइल पर फोन आने से वह बातचीत करते हुए उठकर आगे बढ़ा और अनियंत्रित होकर गहरे पानी में चला गया, जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया। आज सुबह लगभग 9:30 बजे युवक के शव को बरामद कर लिया गया। साथ ही थाना में मर्ग दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। शव का पंचायतनामा एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
घटना की जानकारी पुलिस ने मृतक के परिजनों को देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही मृतक के दोस्तों से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद अस्पताल पहुंचे मृतक के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।
